Rudranath Dham Online Registration | रुद्रनाथ धाम के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन

Rudranath Dham Online Registration. अगर आप 2025 में रुद्रनाथ की यात्रा करना चाहते है। तो मेरा यह आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए है. क्युकी अब आप सभी को रुद्रनाथ जाने के लिए भी यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। तो चलिए देखते है रुद्रनाथ के लिए  यात्रा रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है।

May 5, 2025 - 17:35
May 5, 2025 - 17:36
 0
Rudranath Dham Online Registration | रुद्रनाथ धाम के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन
रुद्रनाथ धाम के लिए यात्रा रजिस्ट्रेशन

Rudranath Dham Online Registration. अगर आप 2025 में रुद्रनाथ की यात्रा करना चाहते है। तो मेरा यह आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए है. क्युकी अब आप सभी को रुद्रनाथ जाने के लिए भी यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। तो चलिए देखते है रुद्रनाथ के लिए  यात्रा रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है। 

Rudranath Dham Online Registration

उत्तराखंड में मोजूद शिव मंदिर में से एक शिव मंदिर रुद्रनाथ भी है. भगवान् शिव जी का Rudranath Mandir उत्तराखंड के चमोली जिले में स्तिथ है. और पंच केदार में से एक मंदिर Rudranath भी है. रुद्रनाथ मंदिर की समुन्द्तल से उचाई 2290 मीटर है. इस मंदिर के आसपास आपको प्राकतिक सोंदार्ये देखने को मिलता है. रुद्रनाथ मंदिर के अन्दर भगवान शिव के मुख की पूजा होती है. और भगवान शिव के सम्पूर्ण शरीर की पूजा नेपाल की राजधानी काठमांडू में पशुपति नाथ में की जाती है.       

पंच केदार के नाम 

  1. प्रथम केदार भगवान केदारनाथ
  2. द्वितीय केदार मद्महेश्वर
  3. तृतीय केदार तुंगनाथ
  4. चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ
  5. पंचम केदार कल्पेश्वर 

भगवान शिव के पंच केदारं में शिव भगवान की अलग अलग रूप में पूजा की जाती है. केदारनाथ धाम में शिव के पीठ की पूजा की जाती है. द्वितीय केदार मद्महेश्वर में भगवान शिव की नाभि की पूजा की जाती है. तृतीय केदार तुंगनाथ में भगवान शिव की भुजा की पूजा की जाती है. चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ में भगवान शिव के मुख की पूजा की जाती है. और पंचम केदार कल्पेश्वर में भगवान शिव की जटा की पूजा की जाती है.

वेसे तो उत्तराखंड में सभी ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में होती है। लेकिन अब समय बदल गया है। जहा जहा शिव जी के मंदिर है हर जगह अब भयंकर भीड़ होने लगी है। इसी भीड़ को कण्ट्रोल करने के लिए अक्सर राज्य सरकार अपने अपने तरीके से इन यात्रा पर रोक लगाती है। केदारनाथ धाम में भी ज्यादा भीड़ होने पर सरकार की तरफ से यात्रियों को रोक दिया जाता है।      

जिस तरह केदारनाथ धाम में भयंकर भीड़ होने लगी है। ठीक उसी तरह उत्तराखंड में मोजूद और भी जगह शिव मंदी में भी होने लगी है। इन्ही मंदिर में एक मंदिर रुद्रनाथ का मंदिर भी है। जो चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के रूप में पहचाना जाता है। केदारनाथ धाम की तरह भी रुद्रनाथ की यात्रा भी बहुत कठिन है। आप लोग रुद्रनाथ की यात्रा को कैसे कर सकते है। इसकी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी। 

रुद्रनाथ धाम के लिए  यात्रा रजिस्ट्रेशन

बीते सालो में रुद्रनाथ जाने के लिए किसी भी तरह का कोई Online Registration नहीं करवाना पड़ता था। लेकिन इस साल अगर आप रुद्रनाथ जाने की सोच रहे है तो आपको अपनी यात्रा का Online Registration करवाना पड़ेगा। बिना Online Registration करवाए आप रुद्रनाथ की यात्रा नहीं कर सकते। उत्तराखंड में मोजूद रुद्रनाथ की यात्रा आप 5 लोकेशन से कर सकते हो। 

पहली लोकेशन Sagar to Shri Rudranath Dham से है, दूसरी लोकेशन Gangol Gaon to Shri Rudranath Dham की है। तीसरी लोकेशन Siroli to Shri Rudranath Dham की है। इसके बाद आप Gwar to Shri Rudranath Dham भी जा सकते हो। या फिर आप Kunjon-Maikot to Shri Rudranath Dham भी जा सकते हो। इन पंचो लोकेशन से जाने के लिए आपको ऑनलाइन Rudranath Dham का Registration करवाना पड़ेगा। 

Registration ऑनलाइन करवाने के लिए आपको 200 Rs Pay करने पड़ेंगे। जब आपका Rudranath Dham के लिए Online Registration हो जायेगा। उसके बाद आप लोग अपनी यात्रा पर जा सकते हो। तो चलिए अब आप लोगो का ज्यादा टाइम ना लेते हवे सीधे आपको उस वेबसाइट का लिंक देता हु। जहा से आप लोग Rudranath Dham जाने के लिए Online Registration कर सकते हो।     

Rudranath Dham Online Registration
Rudranath Dham Online Registration Official Website Click Now

तो यह Rudrnath धाम जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट का लिंक है। जिस पर जाकर आप रुद्रनाथ जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हो।   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Yatra Gyan Har Har Mahadev. Agar aapko Kedarnath Yatra ya Chardham Yatra se judi Help Chahiye to aap mujhe 7060830844 Par Call Karke Meri Help Le sakte ho. Mera Naam Mayank hai or Me Haridwar Uttarakhand se hu.