वैष्णो देवी और केदारनाथ यात्रा में अंतर | Vaishno Devi vs Kedarnath Yatra

Vaishno Devi vs Kedarnath Yatra. वैष्णो देवी और केदारनाथ यात्रा में अंतर। अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे है। और आपको यह पता करना है कि केदारनाथ और माता वैष्णो देवी की यात्रा में क्या अंतर है। तो मेरा यह आर्टिकल आपके इन्ही सवालों के जवाब देने वाला है।

Mar 12, 2025 - 08:50
Mar 12, 2025 - 08:50
 0
वैष्णो देवी और केदारनाथ यात्रा में अंतर | Vaishno Devi vs Kedarnath Yatra
वैष्णो देवी और केदारनाथ यात्रा में अंतर

Vaishno Devi vs Kedarnath Yatra. वैष्णो देवी और केदारनाथ यात्रा में अंतर। अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे है। और आपको यह पता करना है कि केदारनाथ और माता वैष्णो देवी की यात्रा में क्या अंतर है। तो मेरा यह आर्टिकल आपके इन्ही सवालों के जवाब देने वाला है। ताकि आप सही तरीके से केदारनाथ धाम की यात्रा कर सको।     

वैष्णो देवी और केदारनाथ यात्रा में अंतर

केदारनाथ धाम और माता वैष्णो देवी की यात्रा एक ऐसी यात्रा है, जो पुरे भारत वर्षं में फेमस है। हर साल माता वैष्णो देवी और केदारनाथ धाम लाखो लोग जाते है। और इन दोनों ही जगह पर जाने के लिए आपको पैदल चढाई करनी पडती है। लेकिन इन दोनों ही जगह में सबसे ज्यादा चढाई किस जगह की है। और दोनों ही जगह में किस किस तरह की सुविधा हमे मिलती है। यह सवाल आप सभी लोगो के मन में जरुर चलता हु। 

जो लोग माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते है। उन लोगो को लगता है कि वो लोग केदारनाथ धाम की यात्रा भी बहुत आराम से कर सकते है। लेकिन ऐसा सोचना गलत होगा। क्युकी केदारनाथ धाम की यात्रा माता वैष्णो देवी यात्रा से बहुत ज्यादा हार्ड है। और बहुत ज्यादा महंगी भी है। जिस तरह की फ्री सुविधा आपको माता वैष्णो देवी में देखने को मिलती है। उस तरह की सर्विश आपको केदारनाथ धाम में देखने को नहीं मिलती। 

माता वैष्णो देवी की चढाई भी बहुत स्मूथ है। लेकिन केदारनाथ धाम की चढाई बहुत ज्यादा हार्ड है। और माता वैष्णो देवी और केदारनाथ यात्रा  में और बहुत बहुत सारे अंतर है जिसकी जानकारी मैं आपक्को निचे दे रहा हु।  

वैष्णो देवी और केदारनाथ यात्रा में अंतर
Kedarnath Dham Mata Vaishno Devi
ममुन्द्र तल से उचाई 11700 Feet 5200 Feet
पैदल Track 21 KM 14 KM
खड़ी चडाई  स्मूथ चडाई 
8 से 9 घंटे लगते है  4 से 5 घंटे लगते है 
6 महीने यात्रा चलती है  12 महीने यात्रा चलती है 
ट्रेन की सुविधा हरिद्वार और ऋषिकेश तक है  ट्रेन की सुविधा शहर के अंदर मौजूद है
मौसम 12 महीने हमेशा बहुत ठंडा रहता है।   मौसम नॉर्मल रहता है सर्दियों में ज्यादा ठंडा रहता है
कपाट खुलने के बाद किसी भी दिन बर्फ पड़ सकती है  केवल सर्दी के मौसम में बर्फ पड़ती है
घोड़े, पालकी और हेलीकाप्टर की सुविधा  घोड़ा, पालकी, बैटरी कार और हेलीकॉप्टर की सुविधा 
घोड़े, पालकी और पैदल का एक ही रास्ता   पैदल और घोड़े पालकी का रास्ता अलग अलग 
एक दिन में पैदल UP-Down करना बहुत मुश्किल  एक दिन में पैदल UP-Down बहुत ही आराम से होगा 
रास्ते में खाने पीने की सुविधा है रास्ते में खाने पीने की सुविधा है
मंदिर के पास भंडारे की सुविधा है  रस्ते में और मंदिर के पास भंडारे की सुविधा है 
खाने पीने और रहने की सुविधा बहुत महंगी है खाने पीने और रहने की सुविधा बहुत सस्ती है
फ्री में रुकने की सुविधा नहीं है  फ्री में रुकने की सुविधा है 
मंदिर में पंडित पैसे मांगते है  मंदिर में कोई भी पैसा नहीं मांगता 
समान रखने के लिए फ्री लॉकर सुविधा नहीं है   समान रखने के लिए फ्री लॉकर सुविधा है  
प्राइवेट होटल भी मौजूद है प्राइवेट होटल की सुविधा नहीं है 
मंदिर में दर्शन का टाइम फिक्स है  मंदिर में 24 घंटे दर्शन होते है 
डिजिटल कैमरा और ड्रोन ले जा सकते हो डिजिटल कैमरा और ड्रोन नहीं ले जा सकते हो
मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जा सकते हो मंदिर के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते
बिना रजिस्ट्रेशन के भी जा सकते हो  बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी नहीं जा सकता  
24 घंटे यात्रा नहीं चलती  24 घंटे यात्रा चालू रहती है 
हमारे पास मोजूद सभी कम्पनी के सिम के नेटवर्क आते है  हमारा प्रीपेड सिम नहीं चलता, यात्री सिम लेना पड़ता है  
यात्रा का खर्चा काफी महंगा है  बहुत कम प्राइस में यात्रा हो जाती है 

Vaishno Devi vs Kedarnath Yatra की जानकारी निचे इंग्लिश में भी दे रहा हु। 

Vaishno Devi vs Kedarnath Yatra in English
Kedarnath Vaishno Devi
Uchayi 11700 Feet 5200 Feet
Paidal Track 21 KM 14 KM
खड़ी चडाई  स्मूथ चडाई 
It takes 8 to 9 hours It takes 4 to 5 hours
The trip lasts 6 months The trip lasts 12 months
Train facility is available till Haridwar and Rishikesh Train facility is available within the city
The weather is always very cold all 12 months. The weather is normal and it is colder in winters
Snowfall is possible any day after the gates open it snows only in the winter season
Horse, palanquin and helicopter facility Facility of horse, palanquin, battery car and helicopter
One way for horse, palanquin and foot The route for horse and foot is different
It is very difficult to go up and down in one day. UP-Down will be very comfortable in one day
Food and drink facility is available on the way Food and drink facility is available on the way
There is also free food facility There is also free food facility
Food and accommodation are very expensive Food and accommodation are very cheap
There is no free stay facility Free stay facility is available
In the temple the priest asks for money Nobody asks for money in the temple
There is no free locker facility to store belongings There is a free locker facility to keep your belongings
Private hotels are also available There is no private hotel facility
The time for darshan in the temple is fixed Darshan is available 24 hours in the temple
You can carry digital camera and drone You cannot carry digital cameras and drones 
You can take your mobile phone inside the temple Mobile phones cannot be taken inside the temple
You can also go without registration No one can enter without registration 
The tour does not run for 24 hours Tours are open 24 hours a day
Travel costs are quite expensive Traveling is possible at very low cost 

उपर मैंने आप सभी को वैष्णो देवी और केदारनाथ यात्रा में अंतर की जानकारी विस्तार से बता दी है। मैंने सभी जरुरी टॉपिक को कवर किया है। इसके आलावा भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप मुझे निचे कमेन्ट करके या 7060830844 पर कॉल करके भी अपने सभी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हो। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Yatra Gyan Har Har Mahadev. Agar aapko Kedarnath Yatra ya Chardham Yatra se judi Help Chahiye to aap mujhe 7060830844 Par Call Karke Meri Help Le sakte ho. Mera Naam Mayank hai or Me Haridwar Uttarakhand se hu.