Char Dham Sharing Tempo Traveller Booking Online
Char Dham Sharing Tempo Traveller Booking Online Low Price Me. अगर आप Char Dham की Yatra Sharing Tempo Traveller में करना चाहते है. तो मेरे इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा. कि आप किस तरह चारधाम यात्रा के लिए शेयरिंग टेम्पो ट्रैवलर में बुकिंग कर सकते हो.

Char Dham Sharing Tempo Traveller Booking Low Price Me. अगर आप Char Dham की Yatra Sharing Tempo Traveller में करना चाहते है. तो मेरे इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा. कि आप किस तरह चारधाम यात्रा के लिए शेयरिंग टेम्पो ट्रैवलर में बुकिंग कर सकते हो.
Char Dham Sharing Tempo Traveller Booking Low Price Me
चारधाम की यात्रा उत्तराखंड की वो यात्रा है. जो हर साल 6 महीने के लिए खुलती है. और इन 6 महीने में लाखो यात्री अपनी चारधाम की यात्रा पर आते है. चार धाम की यात्रा में जो धाम आते है उनके नाम है. यमुनोत्री धाम, गंगोत्री धाम, केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम. इन चारो धाम को पूरा करने में लगभग 9 से 10 दिन लग जाते है. चारधाम यात्रा पूरी करने के लिए सबसे पहले यमुनोत्री धाम जाते है. उसके 2 दिन के बाद गंगोत्री धाम जाते है, फिर 2 दिन के बाद केदारनाथ धाम जाते है. और लास्ट में यानि 8वे दिन बद्रीनाथ धाम जाते है. और 9वे दिन हरिद्वार वापिस आ जाते है. इस तरह हमारी चारधाम की यात्रा पूरी होती है.
हरिद्वार से चारधाम की यात्रा करने के बहुत से विकल्प आप लोगो के सामने होते है. कोई चारधाम की यात्रा बस के द्वारा करता है. कोई चारधाम की यात्रा बाइक के द्वारा करता है. और कोई चारधाम की यात्रा प्राइवेट कार या किराये की कार से करता है. अलग अलग तरीके से यात्रा करने पर अलग अलग खर्चा आता है. जो लोग कार किराये पर लेकर यात्रा करते है. उन लोगो को गाड़ी का par day के हिसाब से पेमेंट करना पड़ता है. और कुछ लोग ऐसे भी है जो अलग अलग लोकेशन पर जाकर बस में बेठ कर अपनी यात्रा करते है.
अगर आप अलग अलग लोकेशन पर जाकर बस बुक करने पर अलग अलग खर्चा आता है. और ये जरुरी भी नहीं है कि आप जिस जगह पहुचे उस टाइम आपको बस मिल ही जाएगी. तो इसलिए अधिकतर लोग एक ही बस के द्वारा यात्रा करना चाहते है. क्युकी वो नहीं चाहते उन्हें बार बार बस को बदलने की जरूरत पड़े. हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों ही जगह से चारधाम यात्रा के लिए बस चलती है. जिसके माध्यम से आप अपनी चारधाम की यात्रा पूरी कर सकते हो. बस अलग अलग सीटर के हिसाब से होती है.
बस के आलावा आपके पास चारधाम की यात्रा पूरी करने का एक और विकल्प होता है. और वो विकल्प है आप Sharing Car या Sharing Tempo Traveller के माध्यम से अपनी चारधाम की यात्रा पूरी कर सकते हो. Sharing Tempo Traveller एक ऐसी सीर्विस है जिसमे आपके साथ और लोग भी बेठ कर यात्रा करते है. और बस के मुकाबले Tempo Traveller छोटे होते है. तो आपको यात्रा के दोरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती. बस की तरह Tempo Traveller भी अलग अलग सीट के हिसाब से होते है.
चार धाम यात्रा शेयरिंग टेम्पो ट्रैवलर बुकिंग ऑनलाइन
जो लोग कम प्राइस में चार धाम की यात्रा करना चाहते है उन लोगो के लिए Sharing Tempo Traveller एक अच्छा विकल्प है. Sharing Tempo Traveller में आपके साथ और लोग भी बेठे होते है. जिस तरह आप बस में अलग अलग लोगो के साथ सफ़र करते हो. ठीक उसी तरह आप Sharing Tempo Traveller में अलग अलग लोगे के साथ सफ़र करते हो. और ये Sharing Tempo Traveller पुरे 10 दिन तक आप लोगो के साथ ही रहता है. हर दिन अलग अलग लोकेशन पर जाकर Sharing Tempo Traveller खड़ा हो जाता है. और आपकी यात्रा होने के बाद आपको अगली मंजिल पर ले जाया जाता है.
ये शेयरिंग टेम्पो ट्रैवलर सरकार की तरफ से नहीं चलते, बल्कि ये शेयरिंग टेम्पो ट्रैवलर उन लोगो के द्वारा चलाये जाते है. जिनके पास चारधाम के लिए हर तरह के प्लान होते है. तो इसकी बुकिंग ऑनलाइन नहीं होती. शेयरिंग टेम्पो ट्रैवलर की बुकिंग या तो आप हरिद्वार या ऋषिकेश आकर भी करवा सकते हो. या फिर आप मेरे द्वारा भी करवा सकते हो. चार धाम यात्रा के लिए शेयरिंग टेम्पो ट्रैवलर की बुकिंग के लिए आपको 7060830844 पर आपको कॉल करना पड़ेगा.
Sharing Tempo Traveller Char Dham 1 Membar Price | 6000 Rs Fix Price with confirm Seat |
Time of Cancellation prior to starting time of booked slot | Refund |
Refund for cancellation of the ticket before 48 hours | 100% Refund |
Refund on cancellation of the ticket before 24 hours | No Refund |
7060830844 पर कॉल करने के बाद आपको मुझे अपने मेंबर की संख्या और यात्रा की डेट बतानी पड़ेगी. उसके बाद मैं आपकी बुकिंग चार धाम यात्रा के लिए शेयरिंग टेम्पो ट्रैवलर में कर दूंगा. फिर आप हरिद्वार या ऋषिकेश आकर अपनी यात्रा तारीख पर बहुत ही आराम से यात्रा कर सकते हो. और इस शेयरिंग टेम्पो ट्रैवलर में आपको रहना खाना खुद से करना पड़ेगा. रहने और खाने की सुविधा आपको चारो धाम पर मिल जाएगी. रहने और खाने को लेकर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी.
What's Your Reaction?






