Haridwar All Tourist Places | हरिद्वार में घुमने की जगह
Haridwar All Tourist Places Info in Hindi: Agar आप न्हारिद्वर के All Tourist Places की जानकारी विस्तार से प्राप्त करना चाहते है. तो मेरा आज का ये आर्टिकल हरिद्वार में घुमने की जगह और दर्शनीय स्थल की जानकारी से जुड़ा है.
Haridwar All Tourist Places Info in Hindi: Agar आप न्हारिद्वर के All Tourist Places की जानकारी विस्तार से प्राप्त करना चाहते है. तो मेरा आज का ये आर्टिकल हरिद्वार में घुमने की जगह और दर्शनीय स्थल की जानकारी से जुड़ा है. इस आर्टिकल के द्वारा आप सभी को हरिद्वार के all टूरिस्ट प्लेसेस की जानकारी मिलने वाली है.
Haridwar All Tourist Places Info in Hindi
हरिद्वार उत्तराखंड का वो धार्मिक स्थान है. जहा हर साल करोडो टूरिस्ट देश विदेश से हरिद्वार घुमने आते है. पुरे वर्ड में हरिद्वार की एक अलग ही पहचान है. हरिद्वार यानी हरी का द्वार. हरिद्वार एक ऐसा पवित्र स्थान है जहा हर कोई आना चाहता है. हरिद्वार में स्तिथ गंगा जी में हर कोई स्नान करना चाहता है. अगर आप हरिद्वार घुमने आ रहे है तो आपको पता होना चाहिए. कि हरिद्वार में कोन से ऐसे घुमने वाले स्थान है जहा आपको घूमना चाहिए.
हरिद्वार एक ऐसी जगह जहा जहा आपको गंगा मैया के दर्शन के साथ साथ और भी जगह घुमने का मोका मिलता है. उत्तराखंड की फेमस चारधाम यात्रा का प्रथम पड़ाव हरिद्वार ही है. चारधाम यात्रा करने वाले यात्री सबसे पहले हरिद्वार में ही आते है. और एक दिन हरिद्वार में रुकने के बाद गंगा स्नान करके अपनी चारधाम यात्रा की शुरुआत करते है. सभी यात्री हरी द्वार में तो आ जाते है लेकिन उन्हें हरिद्वार में घुमने की जगह और दर्शनीय स्थल की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती. जिसकी वजह से वो लोग पूरा हरिद्वार नहीं घूम पाते.
वेसे तो हरिद्वार में बहुत सी जगह घुमने वाली है. लेकिन अपनी इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको हरिद्वार की उन फेमस जगह के बारे में बताऊंगा. जहा आपको हरिद्वार आने के बाद जरुर जाना चाहिए.
हरिद्वार में घुमने की जगह और दर्शनीय स्थल
Haridwar Har Ki Pauri
हरिद्वार का नाम गंगा माँ की वजह से ही फेमस है. आप हरिद्वार में आते है तो हरिद्वार में स्तिथ हरकी पोड़ी आप सभी को जरुर जाना चाहिए. क्युकी जितने भी करोड़ो लोग हरिद्वार आते है. वो सभी लोग हरकी पोड़ी पर आके गंगा स्नानस करते है. और शाम को गंगा माता की आरती को देखते है. हरकी पोड़ी पर गंगा माता की आरती बहुत ही जादा फेमस है. आरती के दोरान हर कोई आरती देखने वाला भक्त गंगा माता की भक्ति में खो जाता है.
मनसा देवी मंदिर
मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में स्तिथ शिवालिक पहाड़ी पर स्तिथ है. मनसा देवी का रास्ता शहर के बिच में से होकर जाता है. मनसा देवी जाने के लिए आप उड़न खटोला से भी जा सकते है. या फिर आप पैदल भी मनसा देवी जा सकते है. मनसा देवी मंदिर हरिद्वार के धर्मिल स्थानों में से एक है. जहा हर साल लाखो भक्त माता के धर्ष्ण करने के लिए जाते है.
चंडी देवी मंदिर
उत्तराखंड के हरिद्वार में पर्वत पर स्थित चंडी देवी मंदिर (Chandi Devi Temple है। यह मंदिर हिंदू धर्म के अनुसार एक स्वर्गीय स्थान है जहाँ पर महादेवी चंडी की पूजा होती है। हरिद्वार आने वाला हर यात्री मनसा देवी के साथ साथ चंडी देवी भी जाता है. चंडी देवी मंदिर जाने के लिए आपको शहर से थोड़ी दूर आना पड़ता है. चंडी देवी मंदिर आप पैदल या उड़न खटोले से भी पहुच सकते है. गर आपको प्रकति का आनंद लेना है तो आप पैदल ही चंडी की यात्रा करिए.
दक्ष महादेव मंदिर
दक्ष महादेव मंदिर (Daksha Mahadev Temple) उत्तराखंड के हरिद्वार के कनखल में स्थित है। हरिद्वार से 4 किलोमीटर दूर कनखल में स्तिथ दक्ष महादेव मंदिर शिव जी को समर्पित है. इस मंदिर में शिव जी की पूजा की जाती है. इसी जगह रजा दक्ष ने वह यग किया था. जिसमे कूदकर माता सती ने आत्मदाह कर लिया था. अगर आप हरिद्वार आये तो आपको दक्ष महादेव मंदिर भी जरुर जाना चाहिए.
भारत माता मंदिर
हरिद्वार से लगभग 4 किलोमीटर दूर भारत माता मंदिर का मंदिर है. जहा आपको भारत से जुड़े सभी गुरु, देशभक्त स्वतंत्रता सेनानियों और भगवान् के दर्श एक ही जगह हो जाते है. 8 मजिला ईमारत में आपको अलग अलग तरह के दर्शन होते है. हरिद्वार आने पर आप सभी को भारत माता मंदिर भी जरुर जाना चाहिए.
वैष्णो देवी माता मंदिर
अगर आप हरिद्वार में स्तिथ भारत माता मंदिर घूमते है. तो आपको भारत माता मंदिर के पास स्तिथ वैष्णो देवी माता मंदिर भी घूमना चाहिए. वैष्णो देवी की तरह ही इस मंदिर का निर्माण किया गया है. हर साल यहाँ लाखो यात्री आते है. इस मंदिर में आपको वैष्णो देवी गुफा भी मिलती है. और साथ ही साथ और भी घवान के दर्शन आपको इस मंदिर में होते है. हरिद्वार आने पर आपको इस मंदिर में भी जरुर घूमना चाहिए.
ऊपर दिए गये मंदिर के अलावा आप मोती बजार, बाबा रामदेव का पतंजलि, शांतिकुञ्ज, सप्त ऋषि आश्रम और चिला जैसी जगह भी घूम सकते हो. अगर आप पूरा हरिद्वार घूमना चाहते हो तो आपको कम से कम 2 दिन का समय चाहिए होगा. अगर आपके पास एक दिन का टाइम है .तो आप गंगा स्नान, मनसा देवी दर्शन, चंडी देवी दर्शन भारत माता दर्शन और फिर शाम को गंगा आरती ही देख सकते हो.
Kedarnath Yatra 2023 Update WhatsApp Link ki Jankari
सभी जगह घुमने के लिए आपको ऑटो मिल जाते है. और मैं बात करू खाने पिने की और रहने की. तो आपको हरिद्वार में रहने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मिल जाती है. और खाना पीना भी अच्छा मिल जाता है. मैं हरिद्वार में ही रहता हु. अगर आपको हरिद्वार से जुडी किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए. तो आप मुझे 7060830844 पर कॉल करके मेरी हेल्प ले सकते हो.
Haridwar All Tourist Places Map
What's Your Reaction?