Check Kedarnath Yatra Registration Letter real and fake

Check Kedarnath Yatra Registration Letter real and fake. Online Char Dham Yatra Registration Letter कैसे चेक करे? मेरा आज का आर्टिकल उन सभी लोगो के लिए है, जिन्होंने चारधाम जाने के लिए Yatra Registration किसी एजेंट के द्वारा करवा रखा है।

May 27, 2024 - 17:50
May 27, 2024 - 17:47
 0
Check Kedarnath Yatra Registration Letter real and fake

Check Kedarnath Yatra Registration Letter real and fake. Online Char Dham Yatra Registration Letter कैसे चेक करे? मेरा आज का आर्टिकल उन सभी लोगो के लिए है, जिन्होंने चारधाम जाने के लिए Yatra Registration किसी एजेंट के द्वारा करवा रखा है। अब हुन्हे यह पता करना है कि Yatra Registration Letter ओरिजनल है या duplicate.

Check Kedarnath Yatra Registration Letter real and fake

Check Kedarnath Yatra Registration Letter real and fake

जैसा कि आप सभी को मालूम ही है, केदारनाथ धाम या चार धाम की यात्रा इस समय बहुत जोर-शोर से चल रही है। और बहुत ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम और चारों धाम में हो रही है। जिसकी वजह से सरकार ने रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा रखी है। यानी अब अगर कोई बिना रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ धाम आता है तो उसे रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगा। और रजिस्ट्रेशन के बिना उसे केदारनाथ धाम या चारों धाम नहीं जाने दिया जाएगा। तो ऐसे में बहुत से लोग हैं जिनको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं मिला और अब तो ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद है तो फिर वह गूगल पर ऐसे लोगों के नंबर सर्च करते हैं जो उन्हें रजिस्ट्रेशन चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन करके दे सके।   

देश के कोने-कोने से लोग चार धाम की यात्रा पर आते हैं। तो इसलिए वह लोग फोन के माध्यम से ऑनलाइन सारे काम करना चाहते हैं। इसमें में रजिस्ट्रेशन भी है जब रजिस्ट्रेशन होगा उसी के बाद वो चारधाम की यात्रा पर जा सकते हैं। तो बहुत से लोग गूगल से फोन करके रजिस्ट्रेशन भी करवाते हैं। और अपने लिए गाड़ी भी बुक करते हैं लेकिन अब एक नया ही फ्रॉड देखने को मिला है।  

सन 2024 की चार धाम यात्रा में सबसे ज्यादा जो फ्रॉड हो रहा है वह हो रहा है रजिस्ट्रेशन को लेकर। जो ट्रेवल्स वाले हैं वह अपने कस्टमर को डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन बना कर दे रहे हैं। सपोज करिए जुलाई का महीना है उसमें रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन अवेलेबल है। तो वह जुलाई के महीने का रजिस्ट्रेशन बना रहे हैं। और उसे पीडीएफ एडिटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से एडिट करके मई या जून की डेट डालकर उन्हें दे रहे हैं यानी अपने कस्टमर को दे रहे हैं।  

ओल्ड जब कस्टमर उनकी गाड़ी में चार धाम की यात्रा पर निकलता है तो जगह-जगह रजिस्ट्रेशन की चेकिंग होती है। उस समय जब उनका रजिस्ट्रेशन चेक किया जाता है तब पता चलता है कि इस रजिस्ट्रेशन में डेट तो आगे की पड़ी है। यह फर्जी रजिस्ट्रेशन उनको पकड़ा दिया गया है। तो यह बहुत ज्यादा अब होने लगा है दूर-दूर से लोग आते हैं जब उनके साथ इस तरह का फ्रॉड होता है। तो उन्हें बहुत ज्यादा दुख होता है और वह फिर ट्रेवल वालो के खिलाफ कम्प्लें लिखाते हैं।  

इस बार काफी सारे ट्रेवल्स वालो के खिलाफ केस हुआ है और उन्हें जेल में डाला गया है। तो इन्हीं सब चीजों को देखते हुए यानी जो डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन बनाई जा रहे हैं 
अब ओफ्फिसियल रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर आप खुद से भी अपना रजिस्ट्रेशन लेटर चेक कर सकते हैं कि वह ओरिजिनल है या डुप्लीकेट है। जो मैं आपको लिंक दे रहा हूं उसे लिंक पर जाकर आपको यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना है। और जिस नंबर से और जिस मोबाइल नंबर से आपने रजिस्ट्रेशन करवाया है वह मोबाइल नंबर आप उसमें लिखिए। यूनीक रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर लिखते ही आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन ओपन हो जाएगा। और आपको यह पता चलेगा कि उस  रजिस्ट्रेशन में किस-किस धाम की क्या-क्या डेट पड़ी है।  

तो यह एक बहुत ही बड़ा अपडेट उन सभी लोगों के लिए है तो चार धाम की यात्रा पर आ रहे हैं। और जिन्होंने किसी और से यात्रा का रजिस्ट्रेशन करा रखा है। अपने लिए बस की बुकिंग या फिर गाड़ी की बुकिंग कर रखी है। तो  अगर कोई ट्आरेवल वाला आपको गाड़ी या बस की बुकिंग यह बोल कर दे रहा है। कि वो आपकी यात्रा का रजिस्ट्रेशन करके देगा। तो सबसे पहले आप उस रजिस्ट्रेशन को चेक करिए। अगर आपका रजिस्ट्रेशन बिल्कुल सही है तभी आप उसे गाड़ी या बस की बुकिंग करें।

Online Char Dham Yatra Registration Letter कैसे चेक करे?

वरना फिरआप उसके साथ किसी भी तरह का कांटेक्ट ना करें। क्योंकि ऐसे लोग आपके साथ फ्रॉड करते हैं। और फिर जब आप अपनी यात्रा पर जाते हैं तो परेशानी आपकी को उठानी पड़ती है। आपकी इतनी दूर से आते हैं भगवान के दर्शन करने। लेकिन इस तरह के केस अगर आपके सामने होंगे तो आपको दुख बहुत ज्यादा होगा। तो नीचे में आपको वह ऑफिशियल लिंक दे रहा हूं जिस पर क्लिक करके आप अपना खुद का रजिस्ट्रेशन घर बैठे बैठे ही चेक कर सकते हैं अगर आपने किसी और से यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवाया है तो। 

Check Kedarnath Yatra Registration Letter real and fake Official Link Click Now

मुझे उम्मीद है मेरे इस आर्टिकल के द्वारा आप सभी लोग अपना चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Yatra Gyan Har Har Mahadev. Agar aapko Kedarnath Yatra ya Chardham Yatra se judi Help Chahiye to aap mujhe 7060830844 Par Call Karke Meri Help Le sakte ho. Mera Naam Mayank hai or Me Haridwar Uttarakhand se hu.