तृतीय केदार Tungnath Dham Yatra ki Jankari Hindi Me
Tungnath Dham Yatra ki Jankari Hindi Me. तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर की जानकारी हिंदी में.
Tungnath Dham Yatra ki Jankari. भगवान भोलेनाथ के भक्तो के लिए आज की पोस्ट तुंगनाथ धाम यात्रा से जुडी. आज की पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को Tungnath Dham Yatra की जानकारी Step by step देने वाला हु. ताकि आप सभी लोग बहुत ही आराम से तुंगनाथ महादेव के दर्शन कर सको.
Tungnath Dham Yatra ki Jankari Hindi Me
पंच केदारनाथ में से तृतीय केदार तुंगनाथ महादेव की यात्रा एक ऐसी यात्रा है. जो हर शिव भक्त करना चाहता है. भगवान शिव का यह प्राचीन मंदिर उत्तराखंड के चोपता में स्तिथ है. तो इस मंदिर की पूरी जानकारी अब मैं आप सभी को देने वाला हु. ताकि आप लोग बहुत ही आराम से तृतीय केदार तुंगनाथ महादेव की यात्रा कर सको.
उत्तराखंड में मोजूद tungnath Mandir दुनिया का सबसे उचा शिव मंदिर है. tungnath mandir की उचाई समुंद तल से 3680 मीटर है. यह शिव मंदिर लगभग 1000 साल पुराना मंदिर है. ऐसा मान जाता है इस शिव मंदिर का निर्माण पांड्वो द्वारा भगवान शिव को खुश करने के लिए किया गया था. ये भी कहा जाता है कि पार्वती माता न शिव जी को प्रसन्न करने के शादी से पहले लिए यहाँ तपस्या की थी.
पंच केदार के नाम
- प्रथम केदार भगवान केदारनाथ
- द्वितीय केदार मद्महेश्वर
- तृतीय केदार तुंगनाथ
- चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ
- पंचम केदार कल्पेश्वर
भगवान शिव के पंच केदारं में शिव भगवान की अलग अलग रूप में पूजा की जाती है. केदारनाथ धाम में शिव के पीठ की पूजा की जाती है. द्वितीय केदार मद्महेश्वर में भगवान शिव की नाभि की पूजा की जाती है. तृतीय केदार तुंगनाथ में भगवान शिव की भुजा की पूजा की जाती है. चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ में भगवान शिव के मुख की पूजा की जाती है. और पंचम केदार कल्पेश्वर में भगवान शिव की जटा की पूजा की जाती है.
तुंगनाथ मंदिर जहा स्तिथ है वो जगह गढ़वाल हिमालय के सबसे सुन्दर जगह में से एक है. जब आप यहाँ आयेंगे तब आपको खुद ही एहसास हो जायेगा इस सुन्दर जगह का. जनवरी से लेकर मार्च तक इस जगह बहुत ज्यादा बर्फ पड़ी रहती है. और यहाँ का मोसम 12 महीने ठंडा ही रहता है. अब बात आती है कि आखिर इस यात्रा क कैसे करे? और तुंगनाथ महादेव की यात्रा कब से शुरू होती है और कब खतम होती है.
जिस तरह उत्तरखंड में मोजूद चारधाम की यात्रा 6 महिना चलती है. ठीक उसी तरह तुंगनाथ महादेव के कपाट भी चारधाम यात्रा के दोरान 6 महीने खुले रहते है. और तुंगनाथ महादेव के कपाट 6 महीने बंद रहते है. अगर आप तुंगनाथ महादेव की यात्रा करना चाहते है. तो आपको मई के महीने से लेकर ओक्टुबर के महीने में यात्रा करने का मोका मिलता है.
Haridwar to Tungnath Mandir ki Yatra
तुंगनाथ महादेव की यात्रा करने के लिए आपको सबसे पहले आपको हरिद्वार या ऋषिकेश आना होगा. अगर आप बस ट्रेन या कार से आना चाहते हो. तो आपको हरिद्वार या ऋषिकेश आने के बाद ही अपनी यात्रा की शुरुआत करनी है. अगर आप बाय प्लेन आना चाहते है तो आपको देहरादून आना होगा. देहरादून आने के बाद आपको ऋषिकेश होते हुवे अपनी यात्रा की शुरुआत करनी है. वेसे अधिकतर लोग हरिद्वार या ऋषिकेश आने के बाद ही अपनी यात्रा शुरू करते है.
अगर आप हरिद्वार या ऋषिकेश से बस के द्वारा तुंगनाथ महादेव की यात्रा करना चाहते हो. तो आपको हरिद्वार से तुंगनाथ धाम की कोई डायरेक्ट बस नहीं मिलती है. अगर आपको हरिद्वार या ऋषिकेश से बस के द्वारा Tungnath Mandir जाना है तो आपको Haridwar या ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग या Kund जाना होगा. फिर वहा से आपको उखीमठ जाना होगा. उखीमठ से आपको चोपता जाना होगा. एक Stay आपका चोपता होगा. रुद्रप्रयाग से उखीमठ और चोपता जाने के लिए आपको प्राइवेट टेक्सी मिल जाती है. और चोपता में रुकने के लिए भी आपको टेंट या रूम की सुविधा मिल जाती है.
फिर आपको चोपता से Tungnath Mahadev के दर्शन करने के लिए आपको 3 से 4 किलोमीटर पैदल चढ़ना पड़ेगा. और पैदल चढ़ने में आपको लगभग 4 घंटे लग जाते है. तुंगनाथ महादेव की चढाई बहुत खड़ी चडाई है. इसलिए अप्पको मंदिर तन जाने में टाइम लग जाता है और थकावट भी हो जाती है. आप चाहे तो तुंगनाथ महादेव मंदिर घोड़े के माध्यम से भी जा सकते हो. लेकिन मैं आपको घोड़े से जाने की सलाह नहीं दूंगा तुंगनाथ महादेव की यात्रा का असली मजा पैदल चलने में ही आता है.
पैदल यात्रा के दोरान आपको बहुत ही ज्यादा मनमोहक द्रश्य देखने को मिलते है. तुंगनाथ मंदिर पहुचने के बाद दर्शन करिए. और तुंगनाथ मंदिर से 2 किमी दूर चन्द्र शिला है. जहा जाकर आपको ऐसा लगेगा जेसे आप बदलो के उपर आ गए है. तो तुंगनाथ यात्रा के दोरान चंद्शिला भी जरुर जाइये. और प्रक्रति का आनंद लीजिये. उम्मीद है मेरे द्वारा दी गयी Tungnath Dham Yatra ki Jankari आप सभी के लिय काम की साबित हुई होगी. अगर आपको यात्रा से जुडी कोई और जानकारी चाहिए तो आप मुझे निसंकोज होकर 7060830844 पर कॉल कर सकते हो.
Haridwar to Tungnath Dham Yatra Map
What's Your Reaction?