Kedarnath Ponies And Palkies Price | घोडा पालकी का किराया
Kedarnath Ponies And Palkies Price. केदारनाथ धाम यात्रा के लिए घोडा पालकी का किराया क्या है. ये सवाल आप में से बहुत से लोगो के मन में चल रहा होगा. क्युकी आप में से बहुत से लोग केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते है.
Kedarnath Ponies And Palkies Price. केदारनाथ धाम यात्रा के लिए घोडा पालकी का किराया क्या है. ये सवाल आप में से बहुत से लोगो के मन में चल रहा होगा. क्युकी आप में से बहुत से लोग केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते है. और केदारनाथ धाम की यात्रा एक ऐसी यात्रा है. जिसमे आपको 17 किलोमीटर का पैदल रास्ता मिलता है.
Kedarnath Ponies And Palkies Price 2024
जैसा कि आप सभी को मालूम ही है. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 May से शुरू हो रही है. उत्तराखंड के चार धाम Yamunotri Dham, Gangotri Dham, Kedarnath Dham and Badrinath Dham है. और इन चारो धाम पर हर साल लाखो लोग अपनी यात्रा पर आते है. गंगोत्री और बद्रीनाथ धाम में मंदिर के पास तक गाड़ी जाती है. लेकिन यमुनोत्री और केदारनाथ में पैदल ट्रैक है. यमुनोत्री का पैदल रास्ता 6 किलोमीटर का है. और केदारनाथ धाम का पैदल रास्ता 17 किलोमीटर का है. तो सभी लोगो को सबसे ज्यादा परेशानी केदारनाथ धाम में होती है.
केदारनाथ धाम में जो आपदा आई थी उसकी वजह से केदारनाथ धाम जाने वाला पुराना मार्ग पूरी तरह टूट गया था. जिसकी वजह से एक नए रस्ते का निर्माण किया गया. लेकिन जो नया रास्ता बनाया गया है. वो बहुत ज्यादा कठिन रास्ता है. कठिन रास्ता होने के साथ साथ नया रास्ता लम्बा भी है. हर कोई उस रस्ते पर नहीं चढ़ पता. जिसकी वजह से लोग हेलीकाप्टर, घोडा या पालकी के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुचते है.
केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलीकाप्टर की सुविधा भी होती है. लेकिन हेलीकाप्टर की बुकिंग सबको नहीं मिल पाती. जिसकी वजह से लोग पैदल रास्ते से ही केदारनाथ धाम जाते है. केदारनाथ धाम की यात्रा करने के लिए घोडा ,पालकी डंडी कंडी जैसी सुविधा भी मोजूद होती है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकते हो. अगर आप पैदल केदारनाथ की यात्रा करते हो तो गोरीकुंड से पैदल जाने में आपको लगभग 8 से 9 घंटे लग जाते है. लेकिन अगर आप घोडा ,पालकी डंडी कंडी के द्वारा यात्रा करते हो. तो आपको 4 से 5 घंटे में केदारनाथ धाम पंहुचा दिया जाता है.
हर साल घोडा ,पालकी डंडी कंडी के प्राइस फिक्स किये जाते है. ताकि केदारनाथ यात्रा पर आने वाले मेंबर से ज्यादा पैसा नहीं लिया जाये. हर साल की तरह इस बार भी घोडा ,पालकी डंडी कंडी का प्राइस आ चूका है. निचे मैं आपको अलग अलग लोकेशन के अनुसार Ponies And Palkies Price बता रहा हु. ताकि आपको पता चल सके कि किस लोकेशन से कितना किराया लिया जाता है.
Sonprayag to Kedarnath Ponies Price Year 2024
Sonprayag to Kedarnath | 3505 Rs. |
Sonprayag to Lincholi | 2460 Rs. |
Sonprayag to to Bhimbali | 1745 Rs. |
Gorikund to Kedarnath | 3200 Rs |
Gorikund to Lincholi | 2350 Rs. |
Gorikund to Bhimbali | 1200 Rs. |
Bhimbali to Kedarnath | 1550 Rs. |
Lincholi to Kedarnath | 950 Rs. |
Kedarnath to Gorikund Ponies Price Year 2024
Base Camp to Sonprayag | 2450 Rs. |
Base Camp to Gorikund | 2230 Rs. |
Base Camp to Bhimbali | 1250 Rs. |
Base Camp to Lincholi | 950 Rs. |
Lincholi to Gorikund | 1350 Rs. |
Lincholi to Sonprayag | 1800 Rs. |
Bhimbali to Gorikund | 1000 Rs. |
Gorikund to Kedarnath Dham Dandi Kandi ka Price Yearr 2024
Gorikund to Kedarnath | 7000 to 9000 Rs. |
उपर मैंने आपको लोकेशन के अनुसार केदारनाथ जाने के और केदारनाथ से वापिस आने के सभी प्राइस दिखा दिए है. अब बात आती है कि आखिर Kedarnath Ponies And Palkies Booking कहा से होगी. तो मैं आप सभी को बताना चाहूँगा. अगर आप Kedarnath धाम जाने के लिए Ponies And Palkies की बुकिंग करना चाहते हो तो. इसके लिए आपको Sonprayag या गोरीकुंड से ही बुकिंग करनी पड़ेगी. Kedarnath Dham ke Liye Ponies And Palkies Booking Online नहीं होती.
What's Your Reaction?