Kedarnath Bus Booking in lowest Price | केदारनाथ बस बुकिंग कम प्राइस में
Kedarnath Bus Booking in lowest Price. अगर आप केदारनाथ धाम के लिए कम प्राइस में बस का तिच्कत बुक करना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आप सभी लोगों के लिए है। अपने इस आर्टिकल के द्वारा में आपको बताने वाला हूं कि आप केदारनाथ धाम जाने के लिए कम प्राइस में बस का टिकट कैसे बुक कर सकते है?

Kedarnath Bus Booking in lowest Price. अगर आप केदारनाथ धाम के लिए कम प्राइस में बस का तिच्कत बुक करना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आप सभी लोगों के लिए है। अपने इस आर्टिकल के द्वारा में आपको बताने वाला हूं कि आप केदारनाथ धाम जाने के लिए कम प्राइस में बस का टिकट कैसे बुक कर सकते है?
Kedarnath Bus Booking in lowest Price
उत्तराखंड में मौजूद केदारनाथ धाम की यात्रा के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही हैं। चार धाम की यात्रा पर हर साल लाखों लोग आते हैं। और अधिकतर लोग अपनी इस यात्रा को बस के माध्यम से करना चाहते हैं। केदारनाथ धाम के लिए जो बस मिलती है वह मिलती है हरिद्वार या ऋषिकेश से। हरिद्वार और ऋषिकेश से आपको अपनी यात्रा शुरू करनी पड़ती है। अगर आप हरिद्वार या ऋषिकेश से अपनी केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू करना चाहते है। तो आपको हरिद्वार या ऋषिकेश से सोनप्रयाग की बस मिलेगी। जिसमें आपका काम से कम 9 घंटा का टाइम लग जाता है।
सोनप्रयाग जाने के बाद फिर आपको गौरीकुंड जाना होता है। और गौरीकुंड एक नाईट होल्ड करके फिर आप अगले दिन मॉर्निंग में गौरीकुंड से अपने केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा स्टार्ट करते हैं। और लगभग गौरीकुंड से केदारनाथ धाम की जो दूरी है वह 21 किलोमीटर की है। जिसे आपको पूरा करने में काम से कम 9 घंटा लग जाता है। दूसरे दिन आप केदारनाथ धाम पहुंचते हैं और केदारनाथ धाम में नाईट स्टे करते हैं। और तीसरे दिन केदारनाथ धाम के दर्शन करके नीचे वापसी आ जाते हैं। और फिर सोनप्रयाग में नाईट स्टे करते हैं। इसके बाद फिर आप चौथे दिन सोनप्रयाग से हरिद्वार वापसी आ जाते हैं, वह भी बस के माध्यम से।
केदारनाथ यात्रा कैसे करे सम्पूर्ण जानकारी
तो सोनप्रयाग से हरिद्वार और हरिद्वार से सोनप्रयाग की बस का प्राइस अगर आप ऑनलाइन चेक करेंगे तो आपको महंगा प्राइस मिलने वाला है। काफी सारी ऐसी एप्लीकेशन से जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन केदारनाथ धाम के लिए बस की बुकिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन अगर आप बस की बुकिंग करके तो आपको महंगी टिकट मिलने वाली है।
केदारनाथ बस बुकिंग कम प्राइस में
लेकिन अगर आपको कम प्राइस में बस की बुकिंग चाहिए तो आप मेरे माध्यम से बस की बुकिंग कर सकते हैं। आपको केवल इस मोबाइल 7060830844 नंबर पर मुझसे कांटेक्ट करना है। या फिर आप मुझे व्हाट्सएप करके भी बस की बुकिंग करवा सकते हैं। जो ऑनलाइन बस की बुकिंग का प्राइस होता है उस से बहुत ही कम प्राइस में आपको बस का टिकट बना कर दूंगा। आपको जो भी सीट चाहिए अगर आपको विंडो सीट चाहिए, उस टाइम अगर विंडो सीट खाली हुई तो मैं आपके लिए विंडो सीट बुक करके दूंगा।
इसी तरह अगर आप फोन पर कॉल करके भी हरिद्वार, ऋषिकेश से केदारनाथ की बस की टिकट बुक करना चाहते हैं तो वह भी आप मेरे माध्यम से इस मोबाइल 7060830844 नंबर पर कॉल करके अपनी बस की बुकिंग करवा सकते हैं। बस का टिकट अभी का जो ऑनलाइन प्राइस चल रहा है सितंबर और अक्टूबर का लगभग 1260 रुपए का प्राइस है। लेकिन मैं आपको इससे भी बहुत ही कम प्राइस में यह टिकट बुक कर करके देने वाला हूं। तो अगर आप कम प्राइस में टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप अभी इस 7060830844 नंबर मुझे कॉल करिए और अपनी बस की टिकट अपनी पसंद की सीट के अनुसार बुक करवाए।
ठीक इसी तरह अगर आपको केदारनाथ धाम से बद्रीनाथ की बस की बुकिंग करनी है। तो आप मुझे 7060830844 इस नम्बर पर कॉल करके भी केदारनाथ से बद्रीनाथ की बस की बुकिंग कम रेट में करवा सकते हो। इसी तरह आप सोनप्रयाग या बद्र्रिनाथ से हरिद्वार की बस बुकिंग भी मुझे कॉल करके कम प्राइस में करवा सकते हो।
What's Your Reaction?






