Yamunotri Dham Ponies And Palkies Price | यमुनोत्री धाम घोड़े और पालकी का किराया

Yamunotri Dham Ponies And Palkies Price. यमुनोत्री धाम घोड़े और पालकी का किराया. यमुनोत्री धाम में घोड़े और पालकी का किराया कितना है. मेरे आज के इस आर्टिकल में आपको ये ही जानकारी मिलने वाली है.

Mar 27, 2023 - 09:00
Mar 27, 2023 - 09:12
 0
Yamunotri Dham Ponies And Palkies Price | यमुनोत्री धाम घोड़े और पालकी का किराया
Yamunotri Dham Ponies And Palkies Price

Yamunotri Dham Ponies And Palkies Price. यमुनोत्री धाम घोड़े और पालकी का किराया. यमुनोत्री धाम में घोड़े और पालकी का किराया कितना है. मेरे आज के इस आर्टिकल में आपको ये ही जानकारी मिलने वाली है. ताकि आप अगर अपनी Yamunotri धाम की यात्रा घोड़े या पालकी से करना चाहते हो, तो आपको आपको पता चल सके. की वहा चलने वाले घोड़े या पालकी वाले कितना पैसा लेते है.

Yamunotri Dham Ponies And Palkies Price

Yamunotri Dham Ponies And Palkies Price

उत्तराखंड की चारधाम की यात्रा के बारे में तो आप सभी लोग जरुर जानते होंगे. उत्तराखंड की चारधाम यात्रा हर साल उत्तराखंड से चलती है. और ये चारधाम की यात्रा 6 महीने की होती है. इन 6 महीनो में लाखो यात्रा इस चार धाम यात्रा पर आते है. चारधाम यात्रा करने वाले भगतो को सबसे पहले Yamunotri धाम जाना पड़ता है. उसके बाद gangotri धाम की यात्रा की जाती है. फिर Kedarnath Dham की यात्रा की जाती है. और सबसे लास्ट में बद्रीनाथ धाम की यात्रा की जाती है. चार धाम की यात्रा पूरी करने में 9 से 10 दिन का टाइम लग जाता है. 

इन चारो धाम की यात्रा में गंगोत्री धाम और बद्रीनाथ धाम में मंदिर के सामने तक गाडी जाती है. लेकिन जो हमारे गमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम है उसमे पैदल यात्रा करनी पड़ती है. केदारनाथ धाम में 17 किलोमीटर का पैदल ट्रैक है. और यमुनोत्री धाम में 6 किलोमीटर का पैदल ट्रैक है. जो लोग पैदल चल सकते है. वो लोग तो पैदल चलकर अपनी यात्रा पूरी कर लेते है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते है. जो इतना लम्बा रास्ता पैदल पूरा नहीं कर सकते. ऐसे लोगो की सुविधा के के केदारनाथ धाम में हेलीकाप्टर की सुविधा है. हेलीकाप्टर के साथ साथ केदारनाथ धाम में घोड़े और पालकी की भी सुविधा है.

केदारनाथ धाम में पैदल यात्रा पूरी करने में लगभग 8 से 9 घंटे लग जाते है. और  यमुनोत्री धाम में पैदल यात्रा पूरी करने में लगभग 4 से 5 घंटे लग जाते है. लेकिन हमारा Yamunotri Dham धाम है. उसमे आपको हेलीकाप्टर की सुविधा नहीं मिलती. लेकिन Yamunotri Dham में आप घोड़े और पालकी के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी कर सकते हो. जिन लोगो के पैदल पाहड की चडाई चड़ने में परेशानी आती है वो लोग घोड़े या पालकी के द्वारा ही अपनी यात्रा पूरी करते है. 

यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर चलने वाले घोड़े और डंडी कंडी का किराया आ गया है. ये किराया 2023 की यात्रा के लिए है. इस बार यमुनोत्री धाम में चलने वाले घोड़े खच्चर और डंडी कांडी पालकी का किराया बढ़ा दिया गया है. घोड़े खच्चर और डंडी कांडी पालकी संचालको के हितो को देखते हुवे इस बार किराये में बढोतरी की गयी है.       

यमुनोत्री धाम घोड़े और पालकी का किराया

इस साल यमुनोत्री धाम पर घोड़े खच्चर से जाने वालो को 2500 रूपये किराया देना होगा. ये किराया पिछले साल की तुलना में 1100 रूपये ज्यादा है. जबकि डंडी कांडी के लिए यात्री को 8000 रूपये किराया देना होगा. पिछले साल डंडी कांडी का किराया 6400 रूपये था. इस बार इनकी बुकिंग प्रीपेड काउंटर से ही करनी होगी. 

घोड़े खच्चर का जो 2500 रूपये किराया है वो आने जाने का किराया है. पिछले साल यह किराया 1400 रूपये का था. घोड़े खच्चर का बुकिंग प्रीपेड काउंटर जानकी चट्टी में बनाया जायेगा. घोड़े खच्चर की बुकिंग आपको उसी प्रीपेड काउंटर से करनी पड़ेगी. तीर्थ यात्री यात्रा के दोरान इन्ही प्रीपेड काउंटर पर अपना किराया जमा करेंगे. और घोड़े खच्चर संचालक को उसका किराया तीर्थ यात्री को वापस जानकी चट्टी लाने के बाद काउंटर से प्राप्त होगा.       

इसके आलावा जो लोग डंडी कांडी से यात्रा करते है. उन्हें डंडी कांडी का 8000 रूपये  किराया देना होगा. अपनी इस पोस्ट में मैंने आपको  Yamunotri Dham Ponies And Palkies Price बता दिए है. साथ ही मैंने आपको ये भी बता दिया है. कि इनकी बुकिंग आप कहा से कर सकते हो. बाकी निचे मैं आपको इनकी लिस्ट अलग से दे देता हु. ताकि आपको इनके प्राइस का सही से पता लग सके.

Yamunotri Dham Ponies And Palkies Price
Location Price
Yamunotri Dham Ponies Price 2500 Rs Up Down
Yamunotri Dham dandi kandi Price 8000 Rs Up Down

 Char Dham Yatra Bus Price List.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Yatra Gyan Har Har Mahadev. Agar aapko Kedarnath Yatra ya Chardham Yatra se judi Help Chahiye to aap mujhe 7060830844 Par Call Karke Meri Help Le sakte ho. Mera Naam Mayank hai or Me Haridwar Uttarakhand se hu.