Badrinath Dham Me Hotel Booking Online | बद्रीनाथ धाम में मंदिर के पास होटल बुकिंग
Badrinath Dham Me Hotel Booking Online. बद्रीनाथ धाम में मंदिर के पास होटल बुकिंग ऑनलाइन कैसे करे ? मेरा आज का यह आर्टिकल इसी टॉपिक से जुड़ा है।
Badrinath Dham Me Hotel Booking Online. बद्रीनाथ धाम में मंदिर के पास होटल बुकिंग ऑनलाइन कैसे करे ? मेरा आज का यह आर्टिकल इसी टॉपिक से जुड़ा है। आज मैं आप सभी को उस वेबसाइट का लिंक देने वाला हु। जहा पर जाकर आप बद्रीनाथ धाम में होटल बुकिंग कर सकते हो।
Badrinath Dham Me Hotel Booking Online
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे। और इसी चार धाम में से एक बद्रीनाथ धाम के बारे में भी आप सभी लोग जानते हैं। और आप में से बहुत से लोग ऐसे हैं जो बद्रीनाथ धाम जाना चाहते हैं। बद्रीनाथ धाम में सबसे ज्यादा भीड़ होती है। भीड़ होने का सबसे में कारण यह है कि बद्रीनाथ धाम में मंदिर के सामने तक गाडी जाती है। आप सभी को मालूम ही है कि बद्रीनाथ धाम में मंदिर के सामने तक गाड़ी जाती है। तो इसकी वजह से बद्रीनाथ धाम में भीड़ ज्यादा होती है। और भीड़ की वजह से वहा मोजूद जो होटल है, वह अधिकतर आपको वहां फुल मिलते हैं।
तो ऐसे में लोग बद्रीनाथ धाम के लिए ऑनलाइन होटल की बुकिंग करना चाहते हैं। ताकि जब वह अपनी यात्रा पर जाए तो उनको वहां किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। तो मैं आपको बताना चाहूंगा बद्रीनाथ धाम में आप बहुत ही आराम से ऑनलाइन होटल की बुकिंग कर सकते हैं। वैसे तो होटल की बुकिंग में भी करता हूं लेकिन मेरे पास ओन्ली एक ही होटल है जिसकी बुकिंग मैं करता हूं। उसकी जानकारी आपको यहां क्लिक करके मिल जाएगी।
लेकिन अगर आप अपनी पसंद के होटल की बुकिंग करना चाहते हैं, तो नीचे मैं आपको कुछ होटल के लिंक दे रहा हूं। जो कि आपको मंदिर के पास ही मिलेंगे। क्योंकि बहुत से लोग ऐसे हैं जो मंदिर के पास ही होटल लेना चाहते हैं। तो मैं आपको बताना चाहूंगा जो बद्परीनाथ धाम है, वो 1 किलोमीटर के दायरे में बसा हुआ है। तो आपको जितने भी बद्रीनाथ धाम में होटल मिलेंगे। वह आपको मंदिर के सामने मिलेंगे। और मंदिर जाने के लिए आपको एक पुल को पार करना ही होगा। तो लगभग 1 किलोमीटर और आधे किलोमीटर के डिफ़रेंस में ही आपको सभी होटल और धर्मशाला मिलने वाली है।
तो जो मैं आपको नीचे होटल के लिंग दे रहा हूं। यह मैंने स्पेशल आप लोगों के लिए सर्च किए हैं, ताकि आपको मंदिर से कम से कम दूरी के अंदर ही अच्छे से अच्छा होटल मिल सके। और आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन कर सके। तो नीचे मैंने लिंक देता है उन पर क्लिक करके आप बहुत ही आराम से बद्रीनाथ धाम के अंदर ऑनलाइन होटल की बुकिंग कर सकते हैं। और अपनी यात्रा पर जाने से पहले एडवांस में ही होटल की बुकिंग करके टेंशन फ्री हो सकते हैं।
बद्रीनाथ धाम में मंदिर के पास होटल बुकिंग
Hotel Name | Location | Booking Link with Map |
First Halt Xpress VS | 580 m from Badrinath Temple | Online Book Now |
Hermitage in the Himalayas | 590 m from Badrinath Temple | Online Book Now |
Yog1 Badrinath | 650 m from Badrinath Temple | Online Book Now |
Hotel Laxmi Divine | 1.2 km from Badrinath Temple | Online Book Now |
Bhajan Ashram, Badrinath | 1.3 km from Badrinath Temple | Online Book Now |
उपर मैंने आपको Badrinath Dham Me Hotel Booking Online के लिंक दे दिए है। आप अपनी जरूरत के अनुसार होटल की बुकिंग कर सकते हो। लेकिन Badrinath Dham में online Hotel Booking करते समय आप उसकी रिफंड पोलिसी जौर चेक करिए। उसी के बाद आप बद्रीनाथ धाम में होटल की बुकिंग करना।
What's Your Reaction?