Visit these places in Gangotri Yatra | गंगोत्री यात्रा के दौरान घूमने की जगह

Visit these places in Gangotri Yatra. गंगोत्री यात्रा के दौरान घूमने की जगह. अगर आप गंगोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे हो. और आप ये पता करना चाहते हो कि गंगोत्री यात्रा के दोरान कौन कौन सी जगह घुमने वाली है.

Jul 24, 2023 - 12:20
Jul 24, 2023 - 12:20
 0
Visit these places in Gangotri Yatra | गंगोत्री यात्रा के दौरान घूमने की जगह
Visit these places in Gangotri Yatra गंगोत्री यात्रा के दौरान घूमने की जगह

Visit these places in Gangotri Yatra. गंगोत्री यात्रा के दौरान घूमने की जगह. अगर आप गंगोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे हो. और आप ये पता करना चाहते हो कि गंगोत्री यात्रा के दोरान कौन कौन सी जगह घुमने वाली है. तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप लोगो के लिए ही है. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को गंगोत्री यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली उन जगह के बारे में बताने वाला हु. जहा आप सभी लोगो को जरुर जाना चाहिए. 

Visit these places in Gangotri Yatra

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में से हमारा दूसरा धाम गंगोत्री धाम है. जहा जाकर आपको गंगा माता के दर्शन करने का मोका मिलता है. गंगोत्री धाम में भी हर साल लाखो भक्त आते है. और हर साल यहाँ आने वाले भक्तो की संख्या में रोज नए रिकॉर्ड बन रहे है. अगर देखा गया है लोग इन धाम में जाकर वापिस आ जाते है. वो उन खुबसुरत जगह को नहीं देख पाते जो इनके आसपास मोजूद होती है. निचे मैं आपको उन जगह के बारे में बताने वाला हु. जहा आपको गंगोत्री यात्रा के दोरान जरुर जाना चाहिए.     

Visit these places in Gangotri Yatra

नरेन्द्रनगर

जब आप हरिद्वार या ऋषिकेश से गंगोत्री धाम के लिए निकलते है तो सबसे पहले आपको ऋषिकेश से नरेन्द्रनगर ही जाना पड़ता है. नरेन्द्रनगर एक बहुत ही खुबसुरत जगह है. जहा जाते ही आपको एहसास होने लगेगा कि आपके पाहडी रास्ते का सफर सुरु हो गया है. हम लोग जब भी अपनी यात्रा पर जाते है. तो सबसे पहले इसी जगह रुकने के बाद कुछ नास्ता पानी करते है. और इस जगह के मनमोहक द्रश्य को अपने केमरे में केद करने के बाद अपने सफर की सुरुआत करते है.

टिहरी

गंगोत्री धाम के रस्ते में आप सभी को टिहरी नाम की जगह देखने का भी मोका मिलता है. टिहरी भी एक मुख्य आकर्षण का केंद्र है. आप यहाँ पर टिहरी झील देख सकते हो. जो कि बहुत गहरे गहरे पहाड़ो के बिच मोजूद है. आप चाहे तो टिहरी झील में वोटिंग का मजा भी ले सकते हो. 

नचिकेता ताल

नचिकेता ताल नाम की जगह भी आप लोगो को जरुर पसंद आएगी.  गंगोत्री धाम से 131 किमी पहले और उत्तरकाशी से 29 की दुरी पर स्तिथ यह जगह आपको जंगल के बिच में में मिलेगी. नचिकेता ताल पहुचने के लिए आपको जंगल के मनमोहक रास्ते से होते हुवे जाना होगा. इस जगह आपको नाग देवता का एक छोटा सा मंदिर भी मिलेगा. जिसके आपको जरुर दर्शन करने चाहिए.

दयारा बुग्याल

दयारा बुग्याल  नाम की जगह समुन्द्र तल से 3048मीटर की उचाई पर मोजूद एक खुबसुरत मैदानी झेत्र है. दयारा बुग्याल जाने के लिए आपको रेथल गाव जाना होगा. इस गाव से 6 किमी का पैदल ट्रैक है. जिसके द्वारा आप दयारा बुग्याल पहुच सकते हो. दयारा बुग्याल में मोजूद शेषनाग का मंदिर मुख्य आकर्षण का केंद्र है. यह मंदिर दयारा बुग्याल के रस्ते में मोजूद है. अपनी यात्रा के दोरान आपको इस खुबसुरत जगह भी जरुर जाना चाहिए. 

केदारनाथ यात्रा पर सुने जाने वाले भजन 

उत्तरकाशी

गंगोत्री यात्रा के दोरान आपको उत्तरकाशी जाने का भी मोका मिलता है. उत्तरकाशी धार्मिक द्रस्ती से एक मुख्य स्थान है. यह शहर प्राकर्तिक सोंदर्य से सबको अपनी और खिचता है. चारो धाम की यात्रा करने के लिए इस शहर का मुख्य स्थान है. इस शहर मैं आपको विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन करने का मोका मिलता है. इसके साथ साथ और भी बहुत सारी खुबसुरत जगह इस शहर में मोजूद है. जहा आप सभी को जरुर जाना चाहिए.         

डोडीताल

गंगोत्री यात्रा के दोरान आप सभी को डोडीताल झील देखने का भी मोका मिलता है. यह झील समुंद  तल से 3204 मीटर की उचाई पर मोजूद है. यह स्थान गंगोत्री धाम यात्रा में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. तो अगर आप यमनोत्री धाम जा रहे है. तो इस डोडीताल झील को देखना न भूलिए.  

गंगोत्री यात्रा के दौरान घूमने की जगह

नंदनवन तपोवन

समुन्द्र तल से 4460 निटर की उचाई पर मोजूद नंदनवन तपोवन एक बहुत ही सुन्दर घास का मैदान है.  यहाँ से आपको आसपास मोजूद पहाड़ो की चोटियों का सुन्दर नजारा देखने को मिलता है. जिसे देखकर आप इस जगह के दीवाने हो जाओगे.  

गंगनानी

गंगोत्री से 19 किमी पहले आपको गंगनानी नाम की जगह पर जाने का मोका भी मिलेगा. गंगनानी में आपको गर्म पानी का स्रोत भी मिलेगा. जहा सभी भक्त गर्म पानी में स्नान करने के बाद गंगोत्री धाम जाते है. गंगनानी में आपको गर्म पानी के अलग अलग कुंड मिलेंगे. महिलाओ के लिए गर्म पानी का कुंड अलग है. और पुरशो के लिए गर्म पानी का कुंड अलग है. इस गर्म पानी के कुंड में नहाने के बाद शारीर की सभी थकान मिट जाती है.        

हर्षिल

हिमालय के पहाड़ो की गोद में मोजूद हर्षिल उत्तराखंड राज्य की बहुत ही खुबसुरत और शांत जगह है. गंगोत्री धाम की यात्रा करने वाले बहुत से लोग हर्षिल में ही रुकने के बाद गंगोत्री धाम जाते है. अपनी यात्रा के दोरान आपको भी हर्षिल में एक रात जरुर रुकना चाहिए. और हर्षिल के प्राकर्तिक नजारों का दीदार करना चाहिए.     

सूर्यकुंड 

गंगोत्री मंदिर के पास आपको सूर्यकुंड नाम का स्थान भी मिलेगा. यह एक तीर्थ स्थल है. गंगोत्री मंदिर जाने वाले भक्त भगवान सूर्य नारायण को स्राधांजलि अर्पित करने के लिए इस पवित्र स्थान पर जाते है.    

केदार ताल

जिन लोगो को ट्रेकिंग करना अच्छा लगता है. उन लोगो के लिए केदार ताल बहुत ही बेहतरीन स्थान है. सर्द पानी की अनुभूति देने वाली यह झील भगवान की एक शानदार रचना है. गंगोत्री से केदार ताल जाने के लिए आपको 18 किलीमीटर का बहुत मुस्किल  पैदल ट्रैक पार करके जाना पड़ता है. तो इसलिए मैं हर किसी को इस ट्रैक पर जाने की सलाह नहीं दूंगा. जो लोग ट्रैक के शोकिन है उन लोगो के लिए केदार ताल बेहतरीन जगह है.      

मनेरी

गंगोत्री यात्रा के दोरान गंगोत्री से 11 किमी पहले आपको मनेरी नाम का स्थान भी मिलेगा. यहाँ स्थान बिजली परियोजना का स्थान है. यहाँ भागीरथी के उपर बाँध बनाया गया है. जिस से यहाँ भागीरथी नदी झील के रूप में दिखाई देती है. और जब पहाड़ के अन्दर से सुरंग के रास्ते भागीरथी का जल बहार निकलता है. तो एक मनमोहक फुवारा सभी भक्तो को अपनी और आकर्षित करता है.  यमुनोत्री यात्रा के दोरान आपको भी इस मनमोहक फुवारा को जरुर देखना चाहिए.      

गौमुख 

अगर आप गंगोत्री धाम जा रहे है तो आप लोगो को गौमुख  भी जरुर जाना चाहिए. गौमुख वो जगह है जहा से गंगा पहली बार धरती पर कदम रख रही है. गंगोत्री से 18 किमी का पैदल ट्रैक है. जिसे पार करने के बाद आप गौमुख तक पहुच सकते हो.  

गंगोत्री यात्रा के दौरान घूमने की जगह की सभी जानकारी मैंने आपको दे दी है. अगर आपको चारधाम यात्रा के लिए गाडी की बुकिंग करनी है तो आप मुझे 7060830844 पर कॉल करके बुकिंग करवा सकते हो. 

केदारनाथ यात्रा के दोरान घुमने की जगह  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Yatra Gyan Har Har Mahadev. Agar aapko Kedarnath Yatra ya Chardham Yatra se judi Help Chahiye to aap mujhe 7060830844 Par Call Karke Meri Help Le sakte ho. Mera Naam Mayank hai or Me Haridwar Uttarakhand se hu.