Mata Vaishno Devi Bhawan Hotel Room Booking | वैष्णो देवी भवन की होटल बुकिंग
Mata Vaishno Devi Bhawan Hotel Room Booking. जय माता दी। अगर आप माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे है। और माता के भवन में रुकना चाहते है। तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए है। आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस तरह माता के भवन में रुकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हो।
Mata Vaishno Devi Bhawan Hotel Room Booking. जय माता दी। अगर आप माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे है। और माता के भवन में रुकना चाहते है। तो मेरा आज का यह आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए है। आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस तरह माता के भवन में रुकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हो।
Mata Vaishno Devi Bhawan Hotel Room Booking
भारत की सबसे प्र्सिथ तीर्थ यात्रा माता वैष्णो देवी की यात्रा के बारे में आप में से हर कोई जरुर जानता होगा। और आप में से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो माता वैष्णो देवी जाने का प्रोग्राम भी बना रहे होंगे। लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो लोग माता के भवन में रुकने के लिए किस प्रकार बुकिंग करे। ताकि वो माता के भवन पहुचकर वाही आराम करे। और फिर अगले दिन माता के दर्शन करके आराम से निचे उतरे।
माता वैष्णो देवी की यात्रा एक ऐसी यात्रा है. जिस यात्रा में हर साल करोडो भक्त माता का आशीर्वाद लेने उनके भवन जाते है। और माता के भवन वो ही लोग जाते है। जिनको माता का बुलावा आता है। जैसे ही माता का बुलावा आता है वेसे ही भक्त माता के भवन उनका आशीर्वाद लेने चले जाते है। वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए आप देश के किसी भी कोने में रहते हो। आपको सबसे पहले कटरा ही आना होता है। और करता के बाद से आपकी यात्रा शुरू होती है।
अक्सर लोग कटरा ट्रेन से आते है। और ट्रेन उनको मोर्निंग में 6 या 7 बजे तक पंहुचा देती है। उसके बाद सभी भक्त उसी दिन पैदल यात्रा करके माता के भवन पहुच जाते है। माता के भवन में आपको रुकने की अच्छी व्यवस्था मिल जाती है। माता के भवन आप फ्री में भी उक सकते है। माता के भवन में रुकने के लिए आपका एक रुपया भी खर्च नहीं होगा। लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो फ्री में नहीं रुकना चाहते।
तो मैं आप सभी को बताना चाहूँगा माता के भवन आप ऑनलाइन बुकिंग करके माता के भवन में रुक सकते हो। जैसा कि मैंने आपको बताया माता के भवन हर साल लाखो भक्त आते है। तो माता के भवन में रुकने के लिए बुकिंग भी बहुत जल्दी फुल हो जाती है। माता के भवन में रुकने के लिए आकार आप रूम की बुकिंग करना चाहते है। तो आपको 60 दिन पहले ही रूम की बुकिंग करनी पड़ेगी। जैसे कि अगर्र आपका प्लान दिसंबर के महीने में वैष्णो देवी जाने का है। तो आपको सितम्बर के लास्ट में बुकिंग करनी पड़ेगी।
आप सभी भक्तो की सुविधा के लिए मैंने एक आर्टिकल लिख दिया है। जिसमे मैंने आपको बताया है कि किस महीने की बुकिंग किस तारीख को ओपन होगी। मेरी इस पोस्ट को आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो।
वैष्णो देवी भवन की होटल बुकिंग
अगर आपको माता के भवन में रूम के अन्दर रहना है तो आप सभी को 60 दिन पहले ही बुकिंग करनी पड़ेगी। वेसे 10% ऑफलाइन बुकिंग के लिए भी रखा जाता है। जिसकी बुकिंग कटरा में मोजूद निहारिका भवन में same डे होती है। लेकिन उसके लिए भी आपको मोर्निंग में 4 बजे निहारिका भवन में लगने वाली लाइन में लगना होगा। तब ही जाकर आपको भवन में रुकने की बुकिंग मिलेगी।
लेकिन अगर आप नवरात्री के समय माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हो तो आपको ऑनलाइन ही बुकिंग करवानी पड़ेगी। Mata Vaishno Devi Bhawan Hotel Room Booking Online किस वेबसाइट से करोगे उसका लिंक मैंने आपको निचे दे दिया है। और साथ ही साथ मैंने आपको बुकिंग खुलने की तारीख का भी अपडेट दे दिया है। ताकि आप लोग सही समय पर अपने लिए रूम की बुकिंग कर सको।
Mata Vaishno Devi Bhawan Hotel Room Booking | Online Booking Click Now |
Mata Vaishno Devi Bhawan Hotel Room Booking Opening Date | Date Update Click Now |
उपर मैंने आप सभी को Mata Vaishno Devi Bhawan Hotel Room Booking का ऑनलाइन लिंक दे दिया है। और साथ ही बुकिंग खुलने की डेट का लिंक भी दे दिया है। आप लोग बहुत ही आराम से माता वैष्णो देवी की यात्रा par जाने से पहले अपनी बुकिंग कर सकते हो।
What's Your Reaction?