Kalpeshwar Mahadev Mandir ki Jankari
Kalpeshwar Mahadev Mandir ki Jankari. कल्पेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित मंदिर है. इस मंदिर के अन्दर भगवान शिव की जटाओ की पूजा की जाती है.
Kalpeshwar Mahadev Mandir ki Jankari. अगर आप Kalpeshwar Mahadev की यात्रा करना चाहते है. तो मेरा आज का ये आर्टिकल कल्पेश्वर यात्रा से जुड़ा है. जिसके माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हु. कि आप किस तरह पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव की यात्रा कर सक सकते हो.
Kalpeshwar Mahadev Mandir ki Jankari
पंच केदारं में से सबसे लास्ट केदार का नाम Kalpeshwar Mahadev है. कल्पेश्वर महादेव मंदिर उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्तिथ है. कल्पेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित मंदिर है. इस मंदिर के अन्दर भगवान शिव की जटाओ की पूजा की जाती है. पंच केदार में पाचवे नंबर पर कल्पेश्वर महादेव आते है. यह कल्पेश्वर महादेव मंदिर समुन्द्र तल से 2134 मीटर की उचाई पर स्तिथ है. यह शिव मंदिर बहुत ही छोटा शिव मंदिर है. और ये कल्पेश्वर कल्प गंगा घाटी में स्तिथ है.
पंच केदार के नाम
- प्रथम केदार भगवान केदारनाथ
- द्वितीय केदार मद्महेश्वर
- तृतीय केदार तुंगनाथ
- चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ
- पंचम केदार कल्पेश्वर
भगवान शिव के पंच केदारं में शिव भगवान की अलग अलग रूप में पूजा की जाती है. केदारनाथ धाम में शिव के पीठ की पूजा की जाती है. द्वितीय केदार मद्महेश्वर में भगवान शिव की नाभि की पूजा की जाती है. तृतीय केदार तुंगनाथ में भगवान शिव की भुजा की पूजा की जाती है. चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ में भगवान शिव के मुख की पूजा की जाती है. और पंचम केदार कल्पेश्वर में भगवान शिव की जटा की पूजा की जाती है.
पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव का मंदिर काफी उचाई पर स्तिथ है. भगवान भोलेनाथ को समर्पित ये स्थान पवित्र धाम भी माना जाता है. कल्पेश्वर महादेव उत्तराखंड के महत्पूर्ण तीर्थ स्थानों में से एक है. ये मंदिर हिमालय पर्वत के मध्य में स्तिथ है. इस कल्पेश्वर महादेव मंदिर के समीप एक कलेवर कुंड है. इस कुंड का पानी हमेशा साफ़ रहता है. और यात्री इस कुंड में आजकर जल पीते है. तीर्थ यात्री इस जल का उपयोग मन्दिर में पूजा के दोरान भी करते है.
कल्पेश्वर महादेव मंदिर का रास्ता एक गुफा से होकर जाता है. कल्पेश्वर मंदिर तक पहुचने के लिए गुफा के अन्दर लगभग एक किलोमीटर चलना पड़ता है. मंदिर में पहुचने के बाद सभी भक्त भगवान शिव की जटाओ की पूजा करते है. अब बात करते है आखिर कल्पेश्वर महादेव की यात्रा कैसे की जाये.
अगर आप कल्पेश्वर महादेव की यात्रा करना चाहते है तो आप किसी भी महीने इस मंदिर की यात्रा कर सकते हो. कल्पेश्वर महादेव के मंदिर आने के लिए आपको सबसे पहले बस ट्रेन या कार से हरिद्वार या ऋषिकेश आना होगा. अगर आप प्लेन के द्वारा आना चाहते है. तो आपको देहरादून आना होगा. उसके बाद आपको ऋषिकेश आकर अपनी यात्रा की शुरुआत करनी होगी. हरिद्वार या ऋषिकेश से आपको उर्गम होते हुवे हेलंग जाना होगा. और इसके बाद आपको कल्पेश्वर महादेव मंदिर पहुचना होगा. हरिद्वार से कल्पेश्वर महादेव मंदिर की दुरी 273 km है. निचे मैं आपको Map भी दे रहा हु. ताकि आपको यात्रा के दोरान किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
मुझे उम्मीद है मेरी आज की ये Kalpeshwar Mahadev Mandir ki Jankari सभी शिव भक्तो के लिए बहुत ही काम की साबित हुई होगी. आगे भी आप सभी शिव भक्तो के लिए ऐसी ही यात्रा की जानकारी लाता रहूँगा. ताकि आप सभी शिव भक्तो को भगवान शिव के और करीब जाने का मोका मिल सके.
Haridwar to Kalpeshwar Mahadev Mandir Map
What's Your Reaction?