List of things to carry on Kedarnath Yatra | केदारनाथ धाम यात्रा के लिए सामान की लिस्ट

List of things to carry on Kedarnath Yatra

Apr 18, 2023 - 08:25
Jun 20, 2023 - 07:00
 1
List of things to carry on Kedarnath Yatra | केदारनाथ धाम यात्रा के लिए सामान की लिस्ट
List of things to carry on Kedarnath Yatra

List of things to carry on Kedarnath Yatra. केदारनाथ धाम यात्रा के लिए सामान की लिस्ट.  अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे है. और आप ये जानकारी चाहते है. कि आपको केदारनाथ यात्रा के दोरान कौन कौन सी चीजे अपने साथ रखनी चाहिए. तो मेरे इस आर्टिकल के द्वारा आपको केदारनाथ यात्रा पर जाने से पहले उन सभी लिस्ट की जानकारी मिलेगी. जो आप सभी के साथ जरुर होनी चाहिए.      

List of things to carry on Kedarnath Yatra

 केदारनाथ धाम के बारे में तो आप सभी लोग जरुर जानते होंगे. केदारनाथ धाम की यात्रा उत्तराखंड में हर साल 6 महीने के लिए खुलती है और 6 महीने के लिए बंद रहती है. हर साल केदारनाथ धाम की यात्रा पर लाखो शिव भक्त आते है. और हर साल भक्तो की संख्या का एक नया रिकॉर्ड बन जाता है. केदारनाथ की यात्रा पर आने से पहले आपको यात्रा से जुडी पूरी तेयारी करके आनी होगी. क्युकी केदारनाथ धाम की यात्रा एक ऐसी यात्रा है जिसमे आपको 17 किलोमीटर का पैदल रास्ता मिलता है. और केदारनाथ धाम का पैदल रास्ता पहाड़ी से होकर गुजरता है. 

केदारनाथ रस्ते की चढ़ाई बिलकुल खड़ी चडाई है. जिसे  पार करने में कम से कम 8 से 10 घंटे लग जाते है. और इस चडाई को पूरी करने के लिए अगर आप तेयारी करके नहीं जाओगे तो आपको बहुत ज्यादा परेशानी होने वाली है. तो इसलिए ये बहुत ज्यादा जरुरी है. कि आप केदारनाथ धाम की यात्रा से पहले अपनी पूरी तेयारी करके जाइये. अपनी इस पोस्ट में आपको मैं उन सभी समान की लिस्ट दे रहा हु. जिसे आप सभी लोगो को अपने साथ जरुर रखना चाहिए.   

अक्सर देखा गया है बहुत से लोग चप्पल पहन कर ही केदारनाथ धाम की चडाई करना सुरु कर देते है. ऐसे में उनके पेरो में बहुत ज्यादा दर्द हो जाता है. तो आप ऐसा बिलकुल ना करे. जब भी आप केदारनाथ धाम जाये तो उन समान को अपने साथ जरू रखिये. जिसकी लिस्ट मैं आपको निचे दे रहा हु.  आप में से बहुत से लोग ऐसे है. जो केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं मालूम कि आपसे साथ क्या क्या समान यात्रा के दोरान होना चाहिए. तो मेरे द्वरा दी गयी लिस्ट में आपको वो सभी जरुरी समान मिलने वाले है. जिनकी आप सभी को जरूरत पड़ेगी.

निचे जो मैंने  List of things to carry on Kedarnath Yatra के लिए दी है. उसमे मैंने आपको Trouser के साथ साथ Hiking Shoes के लिंक भी दिए है. जिनके द्वारा यात्रा करने पर आपको पेरो में किसी भी तरह का कोई दर्द नहीं होगा. तो चलिए अब हम वो केदारनाथ धाम यात्रा के लिए सामान की लिस्ट देख लेते है. जिनकी जरूरत हर उस भगत को है जो अपनी केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाना चाहते है.

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए सामान की लिस्ट

गर्म कपड़े जैसे जाकेट, दस्ताने, टोपी  warm clothing such as a jacket, gloves, hat Buy Now Online
ट्रेकिंग जूते ,गर्म जुराबे, चप्पल  Trekking shoes, Warm socks, slippers Buy Now Online
MEN'S SNOW HIKING WARM WATER REPELLENT STRETCH TROUSERS  MEN'S SNOW HIKING WARM WATER REPELLENT STRETCH TROUSERS  Buy Online
रेनकोट और छतरी raincoat and umbrella Buy Now Online
Electral powder Buy Online
दवा जैसे बुखार का, सिर दर्द की, एसिडिटी की, उल्टी की, दर्द की और हाजमोला की गोली, दर्द को दूर करने वाला स्प्रे     Medicine like fever, headache, acidity, vomiting, pain and hajmola tablet Buy Now Online
Tissue papers Tissue papers Buy Online
Knee Support Buy Online
Keychain light Buy Online
टॉर्च  Torch Buy Now Online
दूरबीन  Binoculars Buy Now Online
पानी को गर्म करने वाली रोड  hot water road Buy Now Online
पानी को गर्म रखने वाली बोतल  hot water bottle Buy Now Online
छोटा बैग  Small Bag Buy Now Online
पॉवर एक्सटेंशन बोर्ड  Power extension board Buy Now Online
Power bank Buy Now Online
Water Bottle Holder Buy Now Online
Sunglasses Buy Now Online
ऑक्सीजन कैन, कपूर  Buy Now Online
चोकलेट, डरे फ़ूड. गुलुकोश  chocolate, dry fruits, Electral Powder Buy Now Online

जो मैंने आपको केदारनाथ धाम यात्रा के लिए सामान की लिस्ट दी है. उसमे आपको वो सभी जरुरी समान मिल जायेंगे जिनकी जरूरत आप सभी को पड़ने वाली है. अगर आप केदारनाथ धाम से जुडी कोई और जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो आप मुझे 7060830844 पर कॉल करके मेरी हेल्प ले सकते हो. और अगर आपको केदारनाथ धाम के लिए बस की बुकिंग करनी है. तो भी आप मुझे कॉल करके अपनी बस की बुकिंग करवा सकते हो.      

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Yatra Gyan Har Har Mahadev. Agar aapko Kedarnath Yatra ya Chardham Yatra se judi Help Chahiye to aap mujhe 7060830844 Par Call Karke Meri Help Le sakte ho. Mera Naam Mayank hai or Me Haridwar Uttarakhand se hu.