List of things to carry on Char Dham Yatra | चार धाम यात्रा के लिए सामान की लिस्ट
List of things to carry on Char Dham Yatra. चार धाम यात्रा के लिए सामान की लिस्ट. अब ये सवाल उन सभी लोगो के मन में जरुर चल रहा होगा जो अपनी चारधाम की यात्रा पर आ रहे है.
List of things to carry on Char Dham Yatra. चार धाम यात्रा के लिए सामान की लिस्ट. अब ये सवाल उन सभी लोगो के मन में जरुर चल रहा होगा जो अपनी चारधाम की यात्रा पर आ रहे है. आज मैं आप सभी को चार धाम की यात्रा पर ले जाने वाले उन सभी लिस्ट की जानकारी देने वाला हु. जो आपको अपने साथ जरुर रखनी है.
List of things to carry on Char Dham Yatra
परिवार के साथ छुट्टिया बिताने के लिए आप सभी लोग अक्सर हिल स्टेशन जाते ही होंगे. और इस बार आप सभी लोगो का विचार चारधाम की यात्रा करने का कर रहा है. लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा की क हर्द्हम की यात्रा पर आपको क्या क्या सामन लेकर जाना चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. उत्तराखंड की फेमस चारधाम की यात्रा इस बार 22 अप्रैल से शुरू हो रही है. और नवम्बर के पहले हफ्ते में खत्म हो जाएगी.
इस साल यानी 2023 में चारधाम की यात्रा २२ अप्रैल से शुरू हो जाएगी. 22 अप्रैल को यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम के कपाट खुल जायेंगे. इसमें बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुल जायेंगे. और सबसे लास्ट में 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तो के दर्शन के लिए खोल दिए जायेंगे. हर साल लाखो लोग इस चारधाम की यात्रा पर आते है. बहुत से लोग अपने बुजुर्ग माता पिता को इस चारधाम की यात्रा पर लाते है. तो ऐसे में ये बहुत ज्यादा जरुरी है. कि आपको पता होना चाहिए चारधाम यात्रा के दोरान आपके पास किस किस तरह का समान होना चाहिए. ताकि जरूरत पड़ने पर आपको उस समान के लिए परेशान नहीं होना पड़े.
List of things to carry on Char Dham Yatra से पहले हम बात करते है. कि आखिर चारधाम यात्रा के दोरान मोसम केसा रहता है. तो मैं आप सभी को बताना चाहूँगा उत्तराखंड के चारो धाम में आपको ओसाम ठंडा ही मिलेगा. अगर आप मई या जून के महीने में जा रहे हो तब भी आपको मोसम वहा ठंडा ही मिलेगा. लेकिन जो मेदनी रास्ते है. वहा आपको मोसम गर्म ही मिलेगा. तो इसलिए आपको अपने साथ गर्म कपड़े रखना आवश्यक है. आप जिस दिन जिस धाम में पहुचोगे उस दिन आपको गर्म कपड़े पहनने की जरूरत पड़ेगी. कभी कभी तो धाम के अन्दर रात का टेम्प्रेचर बहुत ज्यादा गिर जाता है. जिसकी वजह से बहुत ज्यादा ठण्ड लगती है.
ठण्ड लगने के साथ साथ तबियत भी खराब हो जाती है. जिसकी वजह से आपकी यात्रा में रुकावट आ सकती है. तो इसलिए आपको हर वो दवाई अपने पास रखनी है. जिसकी आपको कभी भी जरूरत पड़ सकती है. दवाई के साथ साथ आपको अपने साथ दर्द को कम करने वाला स्प्रे भी रखना चाहिए. ताकि दर्द होने पर आप स्प्रे कर सको. यात्रा के दोरान एक जरुरी समान आपको अपने साथ जरुर राखी है जिसका नाम Knee Support है. यात्रा के दोरान घुटने में दर्द होने से बचाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो. अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा पैदल करते हो तो Knee Supportआपके लिए बहुत काम का साबित होगा.
चारधाम यात्रा के दोरान और भी जरुरी समान अपने साथ रखने चाहिए. जो कि आपकी यात्रा के टाइम आप सभी लोगो के लिए काम के साबित होंगे. चार धाम यात्रा के लिए सामान की लिस्ट मैं आपको निचे दे रहा हु. जिन्हें आप चाहे तो ऑनलाइन खरीद सकते हो. और चाहो तो अपने शहर के बजार में जाकर भी खरीद सकते हो.
चार धाम यात्रा के लिए सामान की लिस्ट
गर्म कपड़े जैसे जाकेट, दस्ताने, टोपी | warm clothing such as a jacket, gloves, hat | Buy Now Online |
ट्रेकिंग जूते ,गर्म जुराबे, चप्पल | Trekking shoes, Warm socks, slippers | Buy Now Online |
रेनकोट और छतरी | raincoat and umbrella | Buy Now Online |
दवा जैसे बुखार का, सिर दर्द की, एसिडिटी की, उल्टी की, दर्द की और हाजमोला की गोली, दर्द को दूर करने वाला स्प्रे | Medicine like fever, headache, acidity, vomiting, pain and hajmola tablet | Buy Now Online |
Knee Support | Buy Online | |
टॉर्च | Torch | Buy Now Online |
दूरबीन | Binoculars | Buy Now Online |
पानी को गर्म करने वाली रोड | hot water road | Buy Now Online |
पानी को गर्म रखने वाली बोतल | hot water bottle | Buy Now Online |
छोटा बैग | Small Bag | Buy Now Online |
पॉवर एक्सटेंशन बोर्ड | Power extension board | Buy Now Online |
Power bank | Buy Now Online | |
Sunglasses | Buy Now Online | |
ऑक्सीजन कैन, कपूर | Buy Now Online | |
चोकलेट, डरे फ़ूड. गुलुकोश | chocolate, dry fruits, Electral Powder | Buy Now Online |
List of things to carry on Char Dham Yatra: ये चारधाम यात्रा की वो समान की लिस्ट है, जो समान आप सभी लोगो के पास होना चाहिए. ये सभी सामन होने से आपको यात्रा के दोरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी. और आप सभी लोग बहुत ही आराम से अपनी यात्रा कर पाएंगे. अगर आपको चारधाम यात्रा के लिए बस बुक करना हो, या चारधाम यात्रा के लिए गाड़ी बुक करनी हो. तो आप मुझे 7060830844 पर कॉल करके अपने लिए बस या कार की बुकिंग करवा सकते हो.
What's Your Reaction?