Kedarnath Dham Solo Trip Plan Tips | केदारनाथ यात्रा अकेले कैसे करे
Kedarnath Dham Solo Trip Plan Tips. Kedarnath Yatra Solo Trip Plan Kaise Kare? Kedarnath Yatra Solo Trip में अपने साथ क्या क्या सामान रखने चाहिए. केदारनाथ यात्रा की सोलो ट्रिप के दोरान किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए.
Kedarnath Dham Solo Trip Plan Tips. Kedarnath Yatra Solo Trip Plan Kaise Kare? Kedarnath Yatra Solo Trip में अपने साथ क्या क्या सामान रखने चाहिए. केदारनाथ यात्रा की सोलो ट्रिप के दोरान किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए. और किस किस तरह की तेयारी आपको अपनी केदारनाथ यात्रा से पहले कर लेनी है.
उत्तराखंड की केदारनाथ यात्रा हर शिव भक्त अपनी जिंदगी में एक बार जरुर करना चाहता है. हर साल केदारनाथ धाम की यात्रा पर लाखो भक्त आते है. और हर साल केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले भक्तो का एक नया रिकॉर्ड बन जाता है. केदारनाथ धाम की यात्रा एक कठिन यात्रा मानी जाती है. लेकिन कठिन यात्रा होने के बाद भी हर कोई केदारनाथ धाम जरुर जाना चाहता है. केदारनाथ यात्रा किस तरह की जाती है. इस से जुडी सभी जानकारी आपको मेरी इसी वेबसाइट पर मिल जाएगी. जिसकी पूरी लिस्ट आपको इसी पोस्ट में निचे मिल जाएगी.
Kedarnath Dham Solo Trip Plan Tips
जैसा की मैंने अपनी हर पोस्ट में बताया हुवा है केदारनाथ धाम जाने के लिए सबसे पहले हरिद्वार ही आना पड़ता है. हरिद्वार आने के बाद ही आपकी केदारनाथ धाम की यात्रा की शुरुआत होती है. केदारनाथ धाम की यात्रा भक्त अपनी गाडी के द्वारा भी करते है. बाइक के द्वारा भी करते है. और बस के द्वारा भी करते है. अधिकतर लोग ग्रुप में ही यात्रा करना पसंद करते है. लेकिन कुछ लोग मेरे जैसे भी है. जो केदारनाथ धाम की यात्रा SOLO यानी अकेले करना चाहते है. लडको के आलावा आजकल लडकिया भी सोलो यात्रा करना पसंद करती है.
वेसे सच बोलू तो solo यात्रा करने का अलग ही मजा होता है. जब हमारा मन होता है हम रुक जाते है. जहा हमारा मन होता है हम वह अपनी पसंद की चीजे का लेते है. ना किसी के आगे निकलने का गम होता है. और ना किसी के पीछे छुटने की टेंशन होती है. मैं खुद केदारनाथ धाम की सोलो ट्रिप करता हु. मुझे तो बहुत मजा आता है भोलेनाथ का नाम लेते लेते यात्रा करने का. केदारनाथ धाम की सोलो ट्रिप आप में से हर कोई कर सकता है. निचे मैं आपको कुछ Kedarnath Dham Solo Trip Plan Tips देने वाला हु. जो आप सभी के लिए बहुत काम के साबित होंगे.
Kedarnath Yatra se Judi Sabhi Jankari ke Article
केदारनाथ यात्रा पर आने से पहले आपको एक महिना पहले से ही अपनी तेयारी पूरी कर लेनी है. अगर आप केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे है. तो मैं तो आपको ये ही बोलूँगा आप पैदल ही अपनी केदारनाथ की यात्रा करिए. बहुत से लोग ऐसे होते है जो घोड़े के उपर बैठकर केदारनाथ जाते है. लेकिन आपकी वजह से किसी घोड़े को मार खाकर आपको केदारनाथ पहुचाने पड़े. तो फिर आपकी यात्रा सफल नहीं हो सकती. आप पैदल बहुत ही आराम से केदारनाथ धाम जा सकते हो.
केदारनाथ यात्रा अकेले करने की टिप्स
- केदारनाथ धाम पैदल यात्रा करने से पहले आपको एक महिना पहले कम से कम 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलाना होगा. ताकि आप बहुत ही आराम से केदारनाथ धाम की यात्रा कर सको.
- केदारनाथ की यात्रा से पहले आपको जरुरी समान भी अपने पास रखना चाहिए. जैसे की दर्द की दवाईया, गर्म कपड़े, और भी बहुत कुछ. केदारनाथ यात्रा से जुड़े समान की लिस्ट आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी.
- केदारनाथ की यात्रा से पहले आपको हरिद्वार से सोनप्रयाग की बस बुक करा लेनी चाहिए. ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. केदारनाथ बस बुकिंग आप यहाँ क्लिक करके कर सकते हो.
- केदारनाथ यात्रा के दोरान आपका पहला नाईट होल्ड सोनप्रयाग होगा. लेकिन आप चाहे तो सोनप्रयाग से आगे गोरीकुंड भी नाईट स्टे कर सकते है.
- Kedarnath Dham Solo Trip के दोरान आपको गोरीकुंड से मोर्निंग में 2 या 3 बजे अपनी यात्रा को शुरू कर देना है. ताकि आप बिना किसी थकावट के केदारनाथ धाम बहुत जल्दी पहुच सको.
- Kedarnath Dham Solo Trip करते टाइम आप जगह जगह रूककर खाते पीते अपनी यात्रा करिए.
- केदारनाथ की पैदल यात्रा करते टाइम आपको एक बात का ख़ास ध्यान रखना है. आप धीरे धीरे चलिए और रुक रुक कर चलिए. लेकिन कम से कम बेठिये.
- बहुत से लोग पैदल यात्रा करते टाइम बार बार बैठते रहते है. जिसकी वजह से उनके पेरो में दर्द होने लगता है. तो आप आराम तो करिए लेकिन बेठिये बहुत कम.
- पैदल यात्रा के दोरान अपने पास पानी की बोटेल जरुर रखिये. और बहते हुवे झरने का शुब्ध पानी पीते हुवे अपनी यात्रा करिए.
- पैदा यात्रा के दोरान सबसे जरुरी बात आपको हर टाइम भोलेनाथ का नाम लेते हुवे अपनी यात्रा करनी है.
अगर आप जल्दी अपनी यात्रा शुरू करेंगे. उतनी ही जल्दी आप केदारनाथ धाम पहुच जायेंगे. उसके बाद अपने लिए कोई रूम या टेंट की तलाश करिए. और फिर भोलेनाथ के दर्शन करिए. जल्दी पहुचने के बाद आपके पास बहुत टाइम होता है. केदार घाटी घुमने का. तो आप पूरी केदारनाथ धाम की घाटी घूमिये. और केदारनाथ धाम में मोजूद भेरोनाथ के दर्शन भी जरुर करिए. इसके बाद शाम की आरती देखकर एक नाईट होल्ड केदारनाथ धाम में करिए.
फिर अगले दिन शुबह जल्दी उठकर नाहीये. और मंदिर के आगे जाकर खड़े हो जाइये. आप जितना जल्दी मंदिर के आगे खड़े हो जायेंगे. उतनी जल्दी आपको मंदिर में जाकर भोलेनाथ के दर्शन करने का मोका मिलेगा. 6 बजे मंदिर खुल जाता है. भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद आप 8 या 9 बजे तक सोनप्रयाग के लिए उतरना सुरु करिए. और सोनप्रयाग आने के बाद सीधा हरिद्वार की बस में बैठकर हरिद्वार आ जाओ.
देखा आपने Kedarnath Dham की Solo Trip कितनी आसान है. मैंने आपको Kedarnath Dham Solo Trip Plan Tips आसान भाषा में बता दी है. अब आप में से हर कोई बहुत ही आराम से केदारनाथ धाम की सोलो ट्रिप कर सकता है. अगर आपके मन में केदारनाथ यात्रा से जुड़ा कोई और सवाल हो. तो आप मुझे 7060830844 पर कॉल करके मेरी हेल्प भी ले सकते हो.
What's Your Reaction?