Mata Vaishno Devi Battery Car Booking | वैष्णो देवी के लिए बैटरी कार की बुकिंग
Mata Vaishno Devi Battery Car Booking. माता वैष्णो देवी जाने के लिए बैटरी कार की बुकिंग Online कैसे करे? मेरा आज का यह आर्टिकल इसी टॉपिक से जुड़ा है। आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस तरह वैष्णो देवी जाने के लिए Battery Car की Booking ऑनलाइन कैसे कर सकते है।
Mata Vaishno Devi Battery Car Booking. वैष्णो देवी के लिए बैटरी कार की बुकिंग। माता वैष्णो देवी जाने के लिए बैटरी कार की बुकिंग Online कैसे करे? मेरा आज का यह आर्टिकल इसी टॉपिक से जुड़ा है। आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस तरह वैष्णो देवी जाने के लिए Battery Car की Booking ऑनलाइन कैसे कर सकते है।
Mata Vaishno Devi Battery Car Booking
माता वैष्णो देवी की यात्रा के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही है। और आप में से बहुत से लोग माता रानी की यात्रा पर गए भी होंगे। बाण गंगा से माता के भवन की दुरी 12 किमी के आसपास है। और जो लोग माता वैष्णो देवी की यात्रा पर पैदल गए होंगे। उन सभी को मालूम होगा माता के भवन में पहुचने पर अच्छी खासी थकावट हो जाती है। Adhkuwari तक जाने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन Adhkuwari से भवन जाने में आपको अच्छी खासी थकावट हो जाती है। सच बोलू तो यात्रा का मजा तो पैदल ही आता है।
वैष्णो देवी की पैदल यात्रा के आलावा आप हेलीकाप्टर के माध्यम से भी माता वैष्णोदेवी जा सकते हो। माता वैष्णो देवी के लिए हेलीकाप्टर की बुकिंग आप यहाँ क्लिक करके कर सकते हो। लेकिन हेलीकाप्टर की बुकिंग भी आप सभी को पहले से करनी होगी। क्युकी जब हेलीकाप्टर की बुकिंग ओपन होती है। तो बहुत ही जल्दी फुल भी हो जाती है।
माता वैष्णो देवी जाने के लिए आपको हेलीकाप्टर के आलावा घोड़े की सुविधा भी मिलती है। लेकिन मैं आप सभी को घोड़े से यात्रा करने की सलाह नहीं दूंगा। क्युकी अगर आप किसी जानवर को कष्ट देकर किसी भी यात्रा पर जा रहे हो तो आपको उस यात्रा का फल प्राप्त नहीं होगा। इस से अच्छा तो आप पैदल ही यात्रा करिए। क्युकी पैदल यात्रा करने में जो मजा आता है वो ना तो आपको हेलीकाप्टर से आयेंगा। और न ही घोड़े से।
माता वैष्णो देवी की हेलीकाप्टर बुकिंग आप यहाँ क्लिक करके कर सकते हो।
बहुत से लोग ऐसे है जो पैदल चल ही नहीं सकते। खासकर बुजुर्ग लोग तो ऐसे लोग वैष्णोदेवी की यात्रा में मोजूद Battery Car का इस्तेमाल करके भी माता के भवन जा सकते हो। वैष्णो देवी माता के दर्शन करने वालो भक्तो की संख्या जिस तेजी से बढ़ी है। उसी तेजी से माता वैष्णोदेवी जाने के लिए साथन भी बढ़े है। अब हर कोई बहुत ही आराम से माता वैष्णोदेवी की यात्रा पर जा सकता है।
Mata Vaishno Devi की यात्रा के लिए Battery Car Booking आपको Adhkuwari से Bhawan तक की मिलती है। और Mata Vaishno Devi के भवन आप Battery Car के द्वारा बहुत आराम से जा सकते हो। माता वैष्णो देवी के भवन जाने के लिए आपको बैटरी कार अध्कुवारी से ही मिलेगी। लेकिन जरुरी नहीं है वहा पहुचकर आपको बैटरी कार मिल ही जाये। वहा भक्तो की इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि हर किसी को वहा बैटरी कार नहीं मिल पाती। फिर भक्तो को पैदल ही माता के भवन जाना पड़ता है।
वैष्णो देवी के लिए बैटरी कार की बुकिंग
लेकिन अगर् आपने Mata Vaishno Devi के भवन जाने के लिए Battery Car की Booking ऑनलाइन की है। फिर तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। Mata Vaishno Devi Battery Car की Online Booking करने के बाद, आपको केवल अपनी स्लिप को दिखाना है और स्लिप दिखाते ही आप गाड़ी में बैठकर माता के भवन जा सकते हो। लेकिन Mata Vaishno Devi की यात्रा par जाने से पहले Battery Car की Booking भी आपको अडवांस में ही करनी पड़ेगी। जब बैटरी कार की बुकिंग ऑनलाइन खुलती है। तो बहुत ही जल्दी बुकिंग फुल हो जाती है। हलाकि अगर आप सीनियर सिटिजन हो तो आपको बुकिंग आराम से मिल जाती है ऑनलाइन।
अब बात करते है कि आखिर Mata Vaishno Devi के भवन जाने के लिए Battery Car की Booking ऑनलाइन किस वेबसाइट से करे। तो निचे मैंने आपको माता वैष्णो देवी की ओफ्फिसियल वेबसाइट का लिंक दे दिया है। जिस par क्लिक करके आप बैटरी कार की बुकिंग ऑनलाइन बहुत आराम से कर सकते हो।
Mata Vaishno Devi Battery Car Booking | Online Booking Click Now |
उपर मैंने आपको Battery Car Booking की ओफ्फिसियल वेबसाइट का लिंक दे दिया है। जिस पर क्लिक करके आपको अपना अकाउंट मोबाइल नम्बर डालकर लॉग इन करिए। और Battery Car Booking ऑनलाइन कर लीजिये।
What's Your Reaction?