Uttarakhand Famous Shiva Temples | उत्तराखंड के 12 प्रसिद्ध शिव मंदिर

Uttarakhand Famous Shiva Temples. उत्तराखंड के 12 प्रसिद्ध शिव मंदिर. आज का यह आर्टिकल बहुत ज्यादा ख़ास है. अपने आज के इस आर्टिकल में आपको उत्तराखंड में मोजूद उन 12 शिव मंदिर की जानकारी देने वाला हु. जहा हर शिव भक्त को जरुर जाना चाहिए.

Jun 28, 2023 - 06:35
Jun 28, 2023 - 06:35
 0
Uttarakhand Famous Shiva Temples | उत्तराखंड के 12 प्रसिद्ध शिव मंदिर
Uttarakhand Famous Shiva Temples

Uttarakhand Famous Shiva Temples. उत्तराखंड के 12 प्रसिद्ध शिव मंदिर. आज का यह आर्टिकल बहुत ज्यादा ख़ास है. अपने आज के इस आर्टिकल में आपको उत्तराखंड में मोजूद उन 12 शिव मंदिर की जानकारी देने वाला हु. जहा हर शिव भक्त को जरुर जाना चाहिए. 

Uttarakhand Famous Shiva Temples

देवभूमि उत्तराखंड में भगवान शिव अनेक रूप में मोजूद है. आदिकाल से यहाँ के असंख्या शिवलिंग भगतो की आपार आस्था का केंद्र है. अगर आप लोग सावन के महीने में उत्तराखंड आ राहे है. तो आप सभी लोग इन शिव मंदिरे जरुर जाइये. और शिव के दर्शन करके पुन्य का लाभ प्राप्त करे.

Uttarakhand Famous Shiva Temples

1- एकेशवर महादेव पौड़ी - EKESHWAR MAHADEV TEMPLE 

एकेशवर महादेव शिव मंदिर उत्तराखंड के पौड़ी जिले में स्तिथ है. मान्यता है कि जो भी पौड़ी के विकास खंड में मोजूद इस  एकेशवर महादेव के दर्शन करता है. उसकी सभी मनोकामनाए पूर्ण होती है.   

2- केदारनाथ महादेव, रुद्रप्रयाग  - Kedarnath Dham, Rudraprayag

केदारनाथ धाम के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही है. भगवान शिव के 12 ज्योतिलिंक में से एक केदारनाथ मंदिर की स्थापना आदि शंकराचाये  द्वारा आठवी शताब्दी में की गयी थी. उत्तराखंड आने के बाद आप केदारनाथ धाम की यात्रा भी कर सकते हो.

3- मध्यमेश्वर महादेव, उखीमठ, रुद्रप्रयाग - Madmaheshwar Mahadev, Rudraprayag   

मध्यमेश्वर महादेव, उखीमठ में मोजूद वो शिव मंदिर है. जहा शिव जी की नाभि की पूजा की जाती है. मध्यमेश्वर महादेव मंदिर पंच केदार में से दुसरे नम्बर के केदार है. मध्यमेश्वर महादेव चोखाम्बा शिखर की तलहटी में स्तिथ है. मध्यमेश्वर महादेव की यात्रा तो कठिन यात्रा है. लकिन सभी शिव भगत इस यात्रा को पूरा करते है. और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते है.

4- तुंगनाथ, रुद्रप्रयाग - Tungnath Rudraprayag

तुंगनाथ मंदिर शिव भगवान का वो मंदिर है. जो पञ्च केदार में तीसरे नंबर पर आता है. तुंगनाथ मंदिर में भगवान शिव के भुजाओ की पूजा होती है. केदारनाथ धाम की तरह यहाँ पर भी शिव भगत लाखो की संक्या में जाते है.     

 5- रुद्रनाथ शिव मंदिर, चमोली - Rudranath Shiva Temple

पञ्च केदार में 4 नुम्बर के केदार का नाम रुद्रनाथ है. यह शिव मंदिर चमोली जिले में स्तिथ है. इस शिव मंदिर में भगवान शिव के मुख की पूजा होती है. इस मंदिर के पास चन्द्र कुंड, मानस कुंड, सूर्य कुंड और तार कुंड आदि मोजूद है.     

6- कोटेश्वर महादेव, टिहरी - Koteshwar Mahadev Temple

शिव भगवान का कोटेश्वर महादेव मंदिर भागीरथी नदी के तट पर स्तिथ है. इस धाम की विशेष मान्यता ये है, कि यः आने वाली संतानहिन् दम्पतियों को संतान की प्राप्ति होती है.

7- काशी विश्वनाथ, उत्तरकाशी - Shree Kashi Vishwanath Temple Uttarkashi

उत्तराखंड में मोजूद काशी विश्वनाथ शिव मंदिर उत्तरकाशी में स्तिथ है. यह मंदिर लगभग 150 साल पुराना शिव मंदिर है. अगर आप अपनी उत्तराखंड की यात्रा पर आ रहे है. तो आप सभी को शिव भगवान के काशी विश्वनाथ मंदिर जरुर जाना चाहिए.  

8- दक्ष प्रजापति मंदिर, कनखल, हरिद्वार - Daksh prajapati Temple

दक्ष प्रजापति मंदिर भगवान शिव की ससुराल कनखल हरिद्वार में स्तिथ है. इस दक्ष प्रजापति मंदिर की मान्यता ये है कि यहाँ पर दक्ष प्रजापति द्वारा यग किया गया था. अगर आप हरिद्वार आ रहे है. तो भगवान सही के इस दक्ष प्रजापति मंदिर में जाना ना भूलिए.   

9- शिव मंदिर टिम्बर सैण, चमोली - Timber Sain Mahadev Mandir

टिम्बर सैण शिव मंदिर चमोली जिले में हिमालय की गोद में निति गाव में स्तिथ है. यहाँ के लोग इस मंदिर को  बर्फानी बाबा के नाम से भी पुकारते है. भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए यहाँ पर भी सही भगतो की अछि खासी भीड़ रहती है. 

10- बिनसर महादेव, थलीसैंण, पौड़ी- Binsar Mahadev Mandir    

बिनसर महादेव का मंदिर थलीसैंण, पौड़ी में स्तिथ है. इस शिव मंदिर की मान्यता ये है कि राजा प्रथ्वी ने इस मंदिर को अपने पिता बिंदु की याद में बनाया था. बेकुंठ चतुर्दशी तथा कार्तिक पूर्णिमा पर यहाँ मेले का आयोजन होता है.

11- ताड़केश्वर महादेव, लैंसडाउन, पौड़ी - Shri Tarkeshwar Dham Mandir, Lansdowne

ताड़केश्वर महादेव का शिव मंदिर सिद्धपीठ मंदिर में से एक मंदिर है. ताड़केश्वर महादेव का मंदिर लैंसडाउन, पौड़ी में स्तिथ है.

12- शिव मंदिर लाखामंडल, देहरादून  Lakha Mandal Shiv Temple

लाखामंडल शिव मंदिर देहरादून जिले में स्तिथ है. मान्यता है की महाभारत काल में युथिस्टर ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था.  

मैंने आपको अपने इस आर्टिकल में Uttarakhand Famous Shiva Temples की वो लिस्ट दी है. जिसमे आपको उत्तराखंड के 12 प्रसिद्ध शिव मंदिर के बारे में बताया गया है. अगर आप इस सावन हरिद्वार आते है. तो आप इन सभी शिव मंदिर में बहुत ही आराम से जा सकते हो. और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हो.   

Shiv ji Ke Bhajan Shiv ji ki Yatra ke saath 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Yatra Gyan Har Har Mahadev. Agar aapko Kedarnath Yatra ya Chardham Yatra se judi Help Chahiye to aap mujhe 7060830844 Par Call Karke Meri Help Le sakte ho. Mera Naam Mayank hai or Me Haridwar Uttarakhand se hu.