Amarnath Yatra Helicopter Booking Website | अमरनाथ की हेलीकाप्टर बुकिंग

Amarnath Yatra Helicopter Booking Website ki Jankari. Amarnath ki Heli Booking Online Kaise kare? आप सभी लोग Amarnath Yatra के लिए Helicopter Booking कर सकते हो.

Jun 16, 2023 - 07:25
Jun 16, 2023 - 08:58
 0
Amarnath Yatra Helicopter Booking Website | अमरनाथ की हेलीकाप्टर बुकिंग
Amarnath Yatra Helicopter Booking Website

Amarnath Yatra Helicopter Booking Website ki Jankari. Amarnath ki Heli Booking Online Kaise kare? आप में से बहुत से लोग अमरनाथ की यात्रा करना चाहते है. लेकिन वो पैदल नहीं जाना चाहते. वो हेलीकाप्टर के माध्यम से अमरनाथ की यात्रा करना चाहते है. तो अपने इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को उस ओफ्फिसियल वेबसाइट की जानकारी देने वाला हु. जिसके द्वारा आप सभी लोग Amarnath Yatra के लिए Helicopter Booking कर सकते हो.

Amarnath Yatra Helicopter Booking Website

Amarnath Yatra Helicopter Booking Website

अमरनाथ यात्रा भोलेनाथ के भगतो की वो यात्रा है. जिसे हर शिव भगत अपनी जिंदगी में एक बार जरुर करना चाहता है. हर साल अमरनाथ की यात्रा जुलाई के महीने में शुरू होकर अगस्त के महीने में खत्म हो जाती है. और हर सालो लाखो शिव भगत इस अमरनाथ की यात्रा पर आते है. अधिकतर भग्त पैदल ही अपनी यात्रा करते है. अमरनाथ की पैदल यात्रा बहुत ज्यादा कठिन है. अमरनाथ की यात्रा पैदल कैसे की जाती है. इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी.

अमरनाथ की पैदल यात्रा हर कोई नहीं कर सकता. इसलिए बहुत से लोग हेलीकाप्टर के माध्यम से अमरनाथ की यात्रा करना चाहते है. अमरनाथ की यात्रा के लिए हेलीकाप्टर की बुकिंग ऑनलाइन होती है. और ऑनलाइन बुकिंग होने के बाद आप बहुत ही आराम से अमरनाथ जा सकते हो. अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकाप्टर की बुकिंग खुल चुकी है. जिसे आप अमरनाथ श्राइन  बोर्ड की ओफ्फिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हो. निचे मैं आपको Amarnath Yatra Helicopter Booking Website का लिंक दे रहा हु. 

अगर आप अमरनाथ की यात्रा हे लिए हेलीकाप्टर की बुकिंग करना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करके (Click Now for Heli Booking) Amarnath Yatra Helicopter Booking Website पर जा सकते हो. दिए गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे निचे I agree पर क्लिक करके Register वाले ओपेसंस पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखने के बाद सेंड OTP पर क्लिक कर देना. OTP डालते ही आपके सामने अपनी सभी डिटेल भरने का विकल आ जाता है. सभी डिटेल भरने के बाद सबसे उपर Book Ticket वाले ओप्संस पर क्लिक करिए. और हाहा से भी आपको टिकट चाहिए. उस लोकेशन को सलेक्ट करके टिकट बुक कर लीजिये.

Amarnath Yatra Helicopter Booking Full Video Watch YouTube

अमरनाथ की हेलीकाप्टर बुकिंग

Amarnath ji Yatra Helicopter Booking से पहले आपको टिकट बुकिंग से जुड़े कुछ नियम भी पता होना चाहिए. निचे मैं आपको वो सभी नियम की लिस्ट हिंदी में दे रहा हु. जो आपको अमरनाथ की हेली बुकिंग वेबसाइट पर मिलेगी.

अमरनाथ हेलीकाप्टर टिकट बुकिंग से पहले इन बातो का ध्यान रखिये          

  1. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके साइनअप करें और लीड पैसेंजर प्रोफाइल बनाने के लिए आगे बढ़ें।
  2. ऊपर बताए अनुसार बनाए गए खाते के माध्यम से की गई बुकिंग के लिए अग्रणी यात्री स्वयं यात्रियों में से एक होगी।
  3. मुख्य यात्री के साथ सह-यात्री के रूप में अधिकतम 5 यात्रियों को जोड़ा जा सकता है। यानी आप अगर अपना अकाउंट बनाते है तो आप अपने साथ 5 मेंबर को और जोड़कर उनका टिकट बुक कर सकते हो. 
  4. फोटो आईडी दस्तावेज़ फ़ाइल - .JPEG या .JPG ही होनी चाहिए और आकार 1 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
  5. एक बार दर्ज किए गए सह-यात्री विवरण को रोक दिया जाना चाहिए। उसके बाद ही, सह-यात्री विवरण बुकिंग सूची में देखा जा सकेगा।
  6. लीड पैसेंजर और सह-यात्रियों के विवरण एक बार सेव/जमे हुए, संपादित नहीं किए जा सकते।
  7. चूंकि पंजतरणी हेलीपैड से पवित्र गुफा तक की यात्रा और वापसी में पर्याप्त समय लगता है, हेली-यात्रा के बीच उपलब्ध स्लॉट कम से कम 6 घंटे के अंतराल के साथ दिखाई देंगे।
  8. एक बार टिकट बुक हो जाने के बाद, किसी भी परिस्थिति में धनवापसी/पुनर्निर्धारण/रद्दीकरण/संपादन के अनुरोध की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  9. हेली यात्री को यात्रा के दौरान इस संबंध में अधिकृत चिकित्सक द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित और मुहर लगी अपनी मूल फोटो पहचान पत्र और अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र साथ रखना चाहिए।
  10. अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत डॉक्टरों की सूची यहां उपलब्ध है।
  11. यदि कोई यात्री किसी दिन के दौरान अंतिम स्लॉट बुक करता है, तो उसे असावधानीपूर्ण मौसम आदि के कारण पंजतरणी में रुकना पड़ सकता है। भुगतान के आधार पर पंजतरणी में आवास की व्यवस्था उपलब्ध है।
  12. किसी दिए गए सॉर्टी के संचालन के लिए हेली ऑपरेटर को यात्रियों की कुछ न्यूनतम संख्या की आवश्यकता हो सकती है।
  13. यात्री को बुक किए गए स्लॉट समय से कम से कम 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना चाहिए।

ये वो सभी नियम है जो आपको अमरनाथ के लिए हेलिबूकिंग के दोरान याद रखने है. अगर आपको अमरनाथ यात्रा के लिए हेली बुकिंग करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है. तो आप मुझसे भी कांटेक्ट कर सकते है. मैं आपकी हेल्प करूँगा टिकट बुक करने में.   

List of things to carry on Amarnath Yatra

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Yatra Gyan Har Har Mahadev. Agar aapko Kedarnath Yatra ya Chardham Yatra se judi Help Chahiye to aap mujhe 7060830844 Par Call Karke Meri Help Le sakte ho. Mera Naam Mayank hai or Me Haridwar Uttarakhand se hu.