Vaishno Devi Yatra Plan ki Jankari | वैष्णो देवी यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी
Vaishno Devi Yatra Plan ki Jankari. वैष्णो देवी यात्रा कैसे करे? अगर आप पहली बार वैष्णो देवी जाना चाहते है. और आपको समझ नहीं आ रहा है. कि वैष्णो देवी की यात्रा किस तरह की जाती है
Vaishno Devi Yatra Plan ki Jankari. वैष्णो देवी यात्रा कैसे करे? अगर आप पहली बार वैष्णो देवी जाना चाहते है. और आपको समझ नहीं आ रहा है. कि वैष्णो देवी की यात्रा किस तरह की जाती है. तो मेरा आज का यह आर्टिकल इसी टॉपिक से जुड़ा है. इस आर्टिकल के द्वारा आप सभी को वैष्णो देवी यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है.
Vaishno Devi Yatra Plan ki Jankari
समुंद तल से 5200 फिट की उचाई पर मोजूद Vaishno Devi का मंदिर जम्मू और कश्मीर के कटरा में स्थित है. Vaishno Devi का मंदिर 12 महीने भक्तो के दर्शन के लिए खुला रहता है. और हर साल Vaishno Devi मंदिर में दर्शन करने लाखो भक्त आते है. माँ वैष्णो देवी का मंदिर एक गुफा में है. इस गुफा के अन्दर कुल 4 मंदिर है. यहाँ माँ आदिशक्ति के 3 रूप विराजमान है. पहला रूप महा सरस्वती का दूसरा रूप महा लक्ष्मी का और तीसरा रूप महाकाली का है.
Vaishno Devi की Yatra का Plan आप किसी भी महीने में कर सकते है. Vaishno Devi जाने के लिए हमारे पास अलग अलग विकल्प मोजूद होते है. वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए आपको सबसे पहले जम्मू और फिर कटरा आना होगा. देश के लगभग सभी शहर से आपको जम्मू और कटरा के लिए सीधी ट्रेन मिल जाती है. अगर मान लिया आप जम्मू तक ट्रेन से आ जाते है. तो आपको जम्मू से कटरा की सीधी बस मिल जाती है.
आप देश के किसी भी कोने में रहते हो. वैष्णो देवी यात्रा करने के लिए आपको सबसे पहले जम्मू और कटरा ही आना होगा. कटरा में आपको रहने की बहुत सारी सुविधा मिल जाती है. और कटरा में रुकने के बाद से ही आपकी यात्रा की सुरुआत होती है. कटरा से वैष्णो देवी जाने के लिए आपको 14 किलोमीटर पैदल चलना होता है. आप चाहे तो घोड़े पालकी या हेलीकाप्टर के माध्यम से भी माँ वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हो. लेकिन यात्रा का असली मजा पैदल चलने में ही आता है.
बहुत से भक्त 14 किलोमीटर की पैदल चडाई पूरी करने के बाद माता के दर्शन करते है. पैदल यात्रा के दोरान आप सभी को प्राकर्तिक नजारे देखने को मिलते है. और बिच बिच मैं आपको खाने पिने के ढाबे भी मिलते है. जहा आप रुक रुक कर खा पीकर अपनी यात्रा को बहुत ही आराम से पूरा कर सकते हो. वैष्णो देवी पैदल यात्रा करने पर आपको 10 से 12 घंटे लग सकते है.
वैष्णो देवी यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी
Vaishno Devi Yatra करने से पहले आपको यात्रा पर्ची भी बनानी होगी. यात्रा पर्ची आप ऑनलाइन यहाँ क्लिक करके बना सकते हो. आप चाहे तो ऑनलाइन ही रूम की बुकिंग भी कर सकते हो. वेसे मैं तो आपको सलाह दूंगा आप वाही जाकर रूम बुक करिए. क्युकी वहा आपको अलग अलग तरह के विकल्प मिल जाते है रूम से जुड़े हुवे. नवरात्रों के टाइम आपको माँ वैष्णो देवी मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. और अगर मैं बात करू वहा के मोसम की तो वैष्णो देवी में आपको मोसम ठंडा ही मिलेगा. तो अपनी यात्रा के दोरान आपको अपने साथ गर्म कपड़े साथ रखने है.
अगर आप वैष्णो देवी की यात्रा हेलीकाप्टर के माध्यम से करना चाहते है. तो आप यहाँ क्लिक करके हेलीकाप्टर की बुकिंग Online कर सकते हो. Vaishno Devi की यात्रा करने का सबसे बदिया समय नवरात्री के बाद का है. Vaishno Devi यात्रा के दोरान आपको भेरोनाथ के मंदिर भी जरुर जाना चाहिए. इसके साथ साथ आपको चरण पादुका, वाण गंगा के भी दर्शन करने चाहिए.
अपने इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को वैष्णो देवी यात्रा की सम्पूर्ण जानकारी दे दी है. अब आप बहत ही आराम से वैष्णो देवी की यात्रा पर जा सकते हो.
What's Your Reaction?