Nepal to Kedarnath Yatra Trip Plan ki Jankari
Nepal to Kedarnath Yatra Trip Plan ki Jankari. नेपाल से केदारनाथ धाम की यात्रा करने के लिए कोई डायरेक्ट flight नहीं है. तो आपको नेपाल से केदारनाथ की यात्रा करने के लिए Kathmandu to Delhi by flight ही आना होगा.
Nepal to Kedarnath Yatra Trip Plan ki Jankari. अगर आप हरिद्वार से केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते है. तो मेरा ये आर्टिकल आप सभी के लिए है. अपने इस आर्टिकल के द्वारा में आप सभी को Nepal to Kedarnath Yatra Trip Plan की पूरी जानकारी price के साथ देने वाला हु.
Haridwar to Kedarnath Yatra Trip Plan ki Jankari
केदारनाथ यात्रा एक ऐसी यात्रा है जिसे देश विदेश के वो सभी लोग करना चाहते है. जो अपने भोलेनाथ से मिलना चाहते है. भगवान भोलेनाथ के भगत हर देश में मौजदू है. एक ऐसा ही देश नेपाल है. नेपाल में बहुत से लोग ऐसे है. जो केदारनाथ की यात्रा करना चाहते है. लेकिन वो समझ नहीं पा रहे है. कि वो किस तरह नेपाल से केदारनाथ धाम की यात्रा करे.
नेपाल से केदारनाथ धाम की यात्रा करने के लिए कोई डायरेक्ट flight नहीं है. तो आपको नेपाल से केदारनाथ की यात्रा करने के लिए Kathmandu to Delhi by flight ही आना होगा. और इसी के बाद आप अपनी यात्रा शुरू कर सकते हो. Kathmandu to Delhi की दुरी 813 km है. अगर आप Kathmandu to Delhi by flight आते है तो आपको 2 घंटे का टाइम लग सकता है.
Kathmandu to Delhi by flight से आने के बाद आपको Delhi से हरिद्वार आना होगा. Delhi to Haridwar की बस और कार दोनों ही विकल्प के माध्यम से आप हरिद्वार आ सकते हो. अगर आप Delhi से उत्तराखंड Delhi by flight आना चाहते हो तो आपको Delhi to Dehradun by flight आना होगा. अगर आप Delhi to Dehradun by flight आते है. तो एक घंटे में आप देहरादून पहुच जाओगे.
उसके बाद आपको ऋषिकेश आकर या देहरादून से ही अपनी केदारनाथ की यात्रा शुरू करनी पड़ेगी. ऋषिकेश से यात्रा शुरू करने की जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी. अगर आप देहरादून से यात्रा करना चाहते है तो उसके लिए यहाँ क्लिक करिए. अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा सही तरीके से करना चाहते हो तो. तो मैं आपको ये ही बोलूँगा आप हरिद्वार आने के बाद ही अपना यात्रा शुरू करिए. और यात्रा का फल प्राप्त करिए.
अगर आप Delhi to Haridwar by Bus आते है. तो आपको हरिद्वार आने में 4 से 5 घंटे लग जाते है. और हरिद्वार आने के बाद एक दिन हरिद्वार में रुकिए. उसके बाद अगले दिन अपनी केदारनाथ यात्रा की शुरुआत करिए. हरिद्वार से आपको केदारनाथ धाम जाने के लिए बस भी मिल जाती है. और केदारनाथ यात्रा करने के लिए प्राइवेट कार भी मिल जाती है.
Haridwar se Kedarnath ki Yatra Kaise Kare?
आप देश के या दुनिया के किसी भी कोने में रहते हो. और आप हरिद्वार से केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते हो. तो सबसे पहले आपको हरिद्वार आना होगा. हरिद्वार आकर सभी यात्री गंगा स्नान करते है. और फिर उसके बाद अपनी यात्रा की शुरुआत करते है. इसी पोस्ट के निचे आपको Nepal to Kedarnath Yatra Trip का Map भी मिल जायेगा. जिसके माध्यम से आपको पता चलेगा पुरे रोड map का.
अगर आप मई जून के महीने में यात्रा कर रहे है. तो उस टाइम बस का price और चार का price ज्यादा होता है. अगर यात्रा के दोरान भीड़ कम होती है. तो कार और बस का price कम होता है. लेकिन 2022 में जिस तरह यात्रा के दोरान लाखो लोगो की भीड़ केदारनाथ धाम पर आई है. उसकी वजह से price कम नहीं हुवा. पप्राइवेट कार का price जिसमे 4 मेंबर आ सकते है. उसका Par day के हिसाब से 5000 से लेकर 7000 रूपये तक का price होता है. और अगर मैं बात करू बस की तो आपको ऑनलाइन 1000 रूपये में बस की टिकेट मिल जाएगी. आप चाहे तो मुझे 7060830844 पर कॉल करके भी अपनी बस या कार बुक कर सकते हो.
हरिद्वार से केदारनाथ धाम की यात्रा की पूरी जानकारी आपको यहाँ क्लिक करके मिल जाएगी. मैंने अपनी पोस्ट में हरिद्वार से केदारनाथ की पूरी जानकारी price के साथ दी है. तो आप दिए गये लिंक पर क्लिक करके यात्रा से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो. और अपनी केदारनाथ यात्रा को पूरा कर सकते हो. मेरी पोस्ट पढने के बाद भी अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो आप मुझसे 7060830844 पर कांटेक्ट कर सकते हो. मैं आपको यात्रा से जुडी सभी जानकारी विस्तार से दूंगा.
- Char Dham Yatra 2023 Opening Date ki jankari
- Uttarakhand Badrinath Dham Yatra ki Jankari
- Uttarakhand Gangotri Dham Yatra ki Jankari
- Uttarakhand Yamunotri Dham Yatra ki jankari
Nepal to Kedarnath Yatra Trip Map
What's Your Reaction?