Char Dham Yatra 2023 Opening Date ki jankari
Char Dham Yatra 2023 Opening Date ki jankari. Char Dham Yatra 2023 के किस तारीख से शुरू हो रही है. ये सवाल उन सभी लोगो के मन में है. जो 2023 में चारधाम की यात्रा करना चाहते है.
Char Dham Yatra 2023 Opening Date ki jankari. Char Dham Yatra 2023 के किस तारीख से शुरू हो रही है. ये सवाल उन सभी लोगो के मन में है. जो 2023 में चारधाम की यात्रा करना चाहते है. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को चार धाम यात्रा 2023 के कपाट ओपन होने की डेट बताने वाला हु.
Char Dham Yatra 2023 Opening Date ki jankari
उत्तराखंड में मोजूद चारधाम यात्रा एक ऐसी यात्रा है. जिसके बारे में देश के लोग और विदेश के लोग सभी जानते है. और हर साल लाखो भक्त चारधाम की यात्रा पर आते है. भारत के साथ साथ विदेश से भी हजारो लोग चारधाम की यात्रा पर हर साल आते है. उत्तराखंड की ये Char Dham Yatra हर साल मई के महीने में शुरू होकर ओक्टुबर और नवम्बर के महीने में समाप्त हो जाती है. यानी हर साल 6 महीने ही Char Dham Yatra चलती है.
हर साल लाखो लोगो को इन्तजार होता है Char Dham Yatra की Opening Date का. तो इस बार भी यानी Year 2023 में भी लाखो लोगो को इन्तजार है Char Dham Yatra 2023 Opening Date का. अपने इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी को चारधाम यात्रा 2023 की ओपनिंग डेट के बारे में बताने वाला हु. ताकि आप लोग बहुत ही आराम से अपनी यात्रा का प्रोग्राम बना सके.
चार धाम में हमारे अलग अलग धाम आते है. पहला धाम का नाम Yamunotri Dham है. दुसरे धाम का नाम Gangotri Dham है. तीसरा धाम Kedarnath Dham है. और चोथा धाम Badrinath Dham है. और इन चारो धाम के कपाट अलग अलग तारीख में खुलते है. सबसे पहले Gangotri Dham और Yamunotri Dham के कपाट खुलते है. उसके बाद Kedarnath Dham के कपाट खुलते है. और सबसे लास्ट में Badrinath Dham के कपाट खुलते है.
चारो धाम की अलग अलग मान्यता है और चारो धाम में अलग अलग भगवान की पूजा की जाती है. चारो धाम की अलग अलग जानकारी मैंने अपनी इसी वेबसाइट में दी है. जिसमे मैंने विस्तार से बताया हुवा है. कि आप किस तरह इन चारो धाम की यात्रा बहुत ही आराम से कर सकते हो. चारो धाम की यात्रा से जुड़े लिंक मैं आपको निचे दे रहा हु.
- Uttarakhand Yamunotri Dham Yatra ki jankari
- Uttarakhand Gangotri Dham Yatra ki Jankari
- Uttarakhand Kedarnath Dham Yatra ki Jankari
- Uttarakhand Badrinath Dham Yatra ki Jankari
उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके आपको चारो धाम से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी. अगर आपको ये पता करना है किस धाम में किस भगवान की पूजा होती है. तो आप यहाँ क्लिक करके उस पोस्ट को देखिये . जिसमे मैंने बताया है किस धाम में किस भगवान की पूजा होती है.
Char Dham Yatra 2023 Opening Date
अब हर कोई चारधाम की यात्रा शुरू में ही करना चाहता है. तो ऐसे में सभी लोग ये पता करना चाहते है. कि आखिर चारधाम की यात्रा कब से शुरू होगी. अधिकतर लोग Char Dham Yatra 2023 Opening Date ki jankari इसलिए प्राप्त करना चाहते है. ताकि वो लोग एडवांस में अपनी ट्रेन की बुकिंग या बस की बुकिंग या फिर चार की बुकिंग करा सके. क्युकी टाइम पर बुकिंग आराम से नहीं मिलती और महंगी भी मिलती है. तो ऐसे में जरुरी है एडवांस में ही बुकिंग करनी चाहिए. ताकि यात्रा के दोरान किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.
अगर आप चारधाम यात्रा के लिए बस बुकिंग, चार बुकिंग एडवांस में करना चाहते है, तो आप मुझे 7060830844 पर कॉल करके चारधाम यात्रा 2023 की बुकिंग एडवांस में करवा सकते हो.
अब बात करते है कि आखिर 2023 में चारधाम यात्रा कब शुरू होगी. तो मैं आपको बताना चाहूँगा. चारधाम की यात्रा हर साल Akshay tritiya के दिन शुरू होती है. Akshay tritiya के दिन Gangotri और Yamunotri धाम के कपाट खुलते है. इसके 3 से 4 दिन के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलते है. और सबसे लास्ट में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते है.
Year 2023 में Akshay tritiya 22/4/2023 में है. तो Char Dham Yatra 2023 ki Opening Date 22 अप्रैल 2023 है. 22 अप्रैल 2023 को Gangotri और Yamunotri धाम के कपाट खुल जायेंगे. और चारधाम यात्रा की शुरुआत बड़े जोर शोर से हो जाएगी. मुझे उम्मीद है आप सभी को मेरी इस पोस्ट के माध्यम से Char Dham Yatra 2023 Opening Date के बारे में पता चल गया होगा.
चारधाम यात्रा से जुडी किसी भी तरह की जानकारी या बुकिंग के लिए आप मुझे 7060830844 पर कॉल करके मेरी हेल्प ले सकते हो.
What's Your Reaction?






