Dehradun to Kedarnath Yatra Trip Plan 2023 ki Jankari
Dehradun to Kedarnath Yatra Trip Plan ki Jankari. Kedarnath Yatra Trip Plan एक ऐसा plan है. जिसके बारे में हर वो बंदा सोचता है जो Kedarnath Dham की यात्रा करना चाहता है. केदारनाथ धाम शिव जी वो धाम है. जो Uttarakhand में स्तिथ है.
Dehradun to Kedarnath Yatra Trip Plan ki Jankari. अगर आप देहरादून से केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते है. तो मेरा ये आर्टिकल आप सभी के लिए है. अपने इस आर्टिकल के द्वारा में आप सभी को Dehradun to Kedarnath Yatra Trip Plan की पूरी जानकारी price के साथ देने वाला हु.
Dehradun to Kedarnath Yatra Trip Plan ki Jankari
Kedarnath Yatra Trip Plan एक ऐसा plan है. जिसके बारे में हर वो बंदा सोचता है जो Kedarnath Dham की यात्रा करना चाहता है. केदारनाथ धाम शिव जी वो धाम है. जो Uttarakhand में स्तिथ है. हर साल लाखो लोग केदारनाथ धाम की यात्रा पर आते है. अगर मैं बात करू Year 2022 की तो इस साल एक नया ही रिकॉर्ड बना है धाम में आने वाले भक्तो का. कोई अकेला आता है, कोई अपने दोस्तों के साथ आता है. कोई अपनी फेल्मी के साथ आता है. लेकिन जिसके मन में एक बार आने का plan बन गया. वो केदारनाथ यात्रा जरुर करता है.
और जब मन में केदारनाथ धाम आने का plan बनता है तो हम सोचते है कि आखिर Kedarnath Yatra कैसे करे? केदारनाथ यात्रा की शुरुआत कहा से करे. केदारनाथ यात्रा के दोरान कहा स्टे करे. केदारनाथ यात्रा को करने में कितने दिन लगते है. और केदारनाथ धाम का पैदल रास्ता कितने KM का है. और भी बहुत से सवाल हम लोगो के मन में आते है. तो मेरी इस पोस्ट के माध्यम से आपको आपके सभी सवाल का जवाब मिलने वाला है. आज मैं आपको Dehradun to Kedarnath Yatra Trip Plan ki पूरी Jankari देने वाला हु.
Dehradun se Kedarnath ki Yatra Kaise Kare?
आप देश के या दुनिया के किसी भी कोने में रहते हो. और आप देहरादून से केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते हो. तो सबसे पहले आपको देहरादून आना होगा. देहरादून आप bay ट्रेन और बाय प्लेन दोनों ही तरीके से आ सकते हो. देहरादून से आपको केदारनाथ धाम जाने के लिए बस भी मिल जाती है. और केदारनाथ यात्रा करने के लिए प्राइवेट कार भी मिल जाती है. प्राइवेट कार आपको उसकी जगह से ले जाएगी जिस जगह से आप चाहोगे. लेकिन हम यहाँ बात करने वाले है बस यात्रा की.
देहरादून से केदारनाथ जाने के लिए आपको डायरेक्ट बस मिल जाएगी. बस की बुकिंग आपको पहले से ही करनी पड़ेगी. अगर आप मई जून के महीने में यात्रा कर रहे है. तो उस टाइम बस का price और कार का price ज्यादा होता है. अगर यात्रा के दोरान भीड़ कम होती है. तो कार और बस का price कम होता है.
लेकिन 2022 में जिस तरह यात्रा के दोरान लाखो लोगो की भीड़ केदारनाथ धाम पर आई है. उसकी वजह से price कम नहीं हुवा. पप्राइवेट कार का price जिसमे 4 मेंबर आ सकते है. उसका Par day के हिसाब से 5000 से लेकर 7000 रूपये तक का price होता है. और अगर मैं बात करू बस की तो आपको ऑनलाइन 1000 रूपये में बस की टिकेट मिल जाएगी. आप चाहे तो मुझे 7060830844 पर कॉल करके भी अपनी बस या कार बुक कर सकते हो.
Dehradun to Kedarnath Yatra by Bus
Dehradun से Kedarnath Yatra करने के लिए आपको सबसे पहले आपको देहरादून से सोनप्रयाग जाना होगा. देहरादून से सोनप्रयाग की दुरी 245 KM है. देहरादून से सोनप्रयाग बस से सफ़र करने में लगभग 8 से 9 घंटे लग जाते है. अगर आप बस से केदारनाथ की यात्रा करते है. तो देहरादून से सोनप्रयाग की बस मोर्निंग में 5 बजे चलती है. और आपको शाम को 3 से 4 बजे के आसपास सोनप्रयाग पंहुचा देती है. चाहे आप बस से जाओ चाहे आप गाडी से जाओ सब सोनप्रयाग तक ही जाते है.
Dehradun to Kedarnath Yatra का पहला पड़ाव सोनप्रयाग और गोरीकुंड है. सोनप्रयाग से गोरीकुंड की दुरी 4 km है. गोरीकुंड जाने के लिए आपको सोनप्रयाग से ही गाडी मिल जाएगी. सोनप्रयाग से गोरीकुंड का price 30 रूपये है. आप चाहे तो सोनप्रयाग भी नाईट स्टे कर सकते हो. आप चाहो तो गोरीकुंड जाकर भी नाईट स्टे कर सकते हो. मैं आपको गोरीकुंड में ही रुकने की सलाह दूंगा. क्युकी केदारनाथ की पैदल यात्रा गोरीकुंड से ही शुरू होती है. अगर आप सोनप्रयाग नाईट स्टे करते है तो आपको अगले दिन गोरीकुंड ही आना पड़ेगा.
एक रात गोरीकुंड रुकने के बाद अगले दिन आप गोरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए निकलते है. गोरीकुंड से केदारनाथ धाम की दुरी 18 KM है. गोरीकुंड से ही आपको घोडा पालकी और कंडी जैसी सुविधा भी मिलती है. आप चाहे तो घोडा पालकी या कंडी के माध्यम से केदारनाथ की यात्रा कर सकते हो. आप चाहो तो पैदल भी केदारनाथ की यात्रा कर सकते हो.
अगर आप गोरीकुंड से केदारनाथ धाम पैदल यात्रा करना चाहते हो, तो गोरीकुंड से केदारनाथ धाम जाने में लगभग 8 से 9 घंटे लग जाते है. अगर आप घोड़े या पालकी के माध्यम से यात्रा करते है तो आपको केदारनाथ धाम पहुचने में 4 से 5 घुनते लगते है. मैं आपको बताना चाहूँगा गोरीकुंड से केदारनाथ धाम की चढ़ाई बहुत ही खड़ी चदायी है. तो आपको चड़ने में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है. और थकावट भी बहुत ज्यादा हो सकती है. लेकिन जब हम लोग पैदल यात्रा करके केदारनाथ धाम पहुचते है. तो हमारी सारी थकावट और शारीर का दर्द गायब हो जाता है.
दुसरे दिन केदारनाथ धाम पहुचने के बाद आप एक नाईट स्टे केदारनाथ धाम में करिए. और केदारनाथ धाम में शाम की आरती देखने के बाद मोर्निंग में पूजा करने के बाद उपर भेरोनाथ के मंदिर में दर्शन भी करिए. और उसके बाद केदारनाथ से गोरीकुंड वापिस आइये. और फिर गोरीकुंड से सोनप्रयाग आ जाइये. केदारनाथ धाम से गोरीकुंड आने में लगभग 5 घंटे लग जाते है. केदारनाथ से निचे उतरने में कोई परेशानी नहीं होती. आप आराम से निचे आ सकते है.
अगर आप केदारनाथ से निचे सोनप्रयाग तक 1 या 2 बजे तक आ जाते है तो आपको हरिद्वार की बस मिल जाएगी. लेकिन अगर आप लेट हो जाते हो तो आपको अगले दिन की बस मिलेगी. जो कि मोर्निंग में 5 बजे सोनप्रयाग से चलकर शाम को 4 भजे के आसपास आपको देहरादून उतारेगी. अगर आपको सोनप्रयाग से देहरादून की बस बुक करनी है तो वो भी आप 7060830844 पर कॉल करके बुक कर सकते हो. चोथे दिन आपका Dehradun to Kedarnath Yatra Trip Plan पूरा होता है.
उपर मैंने आपको बस का price बताया है. रूम का price गोरीकुंड में आपको डबल बेड रूम भीड़ के हिसाब से 1000 से लेकर 4000 के बिच मिल सकता है. और केदारनाथ में आपको 3000 से लेकर 10000 के बिच रूम मिल सकता है. अगर भीड़ ज्यादा होती है तो वहा रूम का price बढ़ जाता है. केदारनाथ धाम में आपोक tent भी मिल जाता है. जिसका price 500 से शुरू होता है.
What's Your Reaction?






