IRCTC Kedarnath Helicopter Booking | आईआरसीटीसी से होगी हेली बुकिंग
IRCTC Kedarnath Helicopter Booking. आईआरसीटीसी से होगी हेली बुकिंग. अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा हेलीकाप्टर के माध्यम से करना चाहते है. तो मेरा आज का ये अपडेट आप सभी लोगो के लिए है.
IRCTC Kedarnath Helicopter Booking. आईआरसीटीसी से होगी हेली बुकिंग. अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा हेलीकाप्टर के माध्यम से करना चाहते है. तो मेरा आज का ये अपडेट आप सभी लोगो के लिए है. अपने आज के इस आर्टिकल में आपको केदारनाथ यात्रा के हेलीकाप्टर बुकिंग की पूरी जानकारी मिलने वाली है. ताकि आपको पता चल सके. इस साल केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर की बुकिंग किस तरह से होगी.
IRCTC Kedarnath Helicopter Booking
केदारनाथ धाम के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही है. और आप में से बहुत से लोग केदारनाथ धाम की यात्रा करना चाहते है. केदारनाथ धाम एक ऐसा धाम है जहा भक्तो को 17 किलोमीटर पैदल चलकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन होते है. और हर शिव भगत हर साल 17 किलोमीटर की पैदल चडाई पूरी करने के बाद केदारनाथ धाम पहुचता है. केदारनाथ धाम का पैदल ट्रैक गोरीकुंड से सुरु होता है. और गोरीकुंड तक आने के लिए हम हरिद्वार से केदारनाथ यात्रा की शुरुआत करते है. केदारनाथ धाम का जो पैदल रास्ता है वो एकदम खड़ी चडाई है. जिस पर हर कोई नहीं चढ़ पाता. इसी वजह से बहुत से लोग घोड़े से या पालकी से अपनी यात्रा करते है.
केदारनाथ धाम की यात्रा अगर आप पैदल करते है तो आपको कम से कम 8 से 9 घंटे लग जाते है केदारनाथ धाम पहुचने में. घोड़े और पालकी से अगर आप केदारनाथ धाम जाते है तो आपको 4 से 5 घंटे लगते है केदारनाथ पहुचने में. घोड़े और पालकी के आलावा हेलीकाप्टर भी एक ऐसी सुविधा है. जिसे माध्यम से आप केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकते हो. केदारनाथ धाम की यात्रा अगर आप हेलीकाप्टर के द्वारा करते हो तो मात्र 5 मिनट में आप केदारनाथ धाम पहुच जाते है. इसलिए अक्सर लोग हेलीकाप्टर के माध्यम से यात्रा करना पसंद करते है.
केदारनाथ धाम की हेलीकाप्टर बुकिंग में बहुत कालाबजारी होती है. इस कालाबजारी को रोकने के लिए इस बार IRCTC के माध्यम से Kedarnath Helicopter Booking सुरु की जा रही है. जिसका अपडेट आ गया है. वो ही अपडेट में आपको निचे दे रहा हु. ताकि आपको पता चल सके. IRCTC Kedarnath Helicopter Booking कब से सुरु हो रही है.रेलवे की तरह अब आप सभी लोग IRCTC से केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेली सेवा की टिकट की बुकिंग कर सकते हो. इसके लिए उत्तराखंड नागरिक विकास प्राधिकरण और आईआरसीटीसी के बिच पहली बार टिकट बुकिंग के लिए एम्ओयू हो गया है.
IRCTC Kedarnath Helicopter Booking Website Live Link
आईआरसीटीसी से होगी हेली बुकिंग
केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग की कालाबजारी रोकने के लिए पहली बार ऑनलाइन टिकट का ज़िम्मा आईआरसीटीसी को दिया जा रहा है. 22 अप्रैल को सचिवालय में उत्तराखंड नागरिक विकास प्राधिकरण के सीइओ सी रविशंकर और आईआरसीटीसी के महा निदेशक सुनील कुमार ने एम्ओयू पर हस्ताक्झार किये. IRCTC की और से युकाडा के अधिकारियो को टिकट बुकिंग के लिए तेयार किये गये सिस्टम का डेमो दिया गया.
आईआरसीटीसी के अधिकारियो ने अवगत कराया कि 31 मार्च 2023 तक IRCTC Kedarnath Helicopter Booking का ट्रायल पूरा कर लिया जायेगा. युकाडा ने अप्रैल के पहले हफ्ते से Kedarnath Helicopter Booking शुरू होने की बात कही है. यानी अगर आप केदारनाथ धाम की यात्रा हेलीकाप्टर से करना चाहते है. तो अब आप सभी के लिए ये अपडेट आ गया है. अगर IRCTC के माध्यम से हेलीकाप्टर की टिकट बुक हो जाती है. तो फिर वि सभी लोग हेलीकाप्टर के माध्यम से केदारनाथ धाम जा सकते है. जिन्होंने हेलीकाप्टर का टिकट बुक किया होगा.
ये जो मैंने आपको उपर न्यूज़ बताई है. ये न्यूज़ अमर उजाला के न्यूज़ पेपर में आई है. इस न्यूज़ का स्क्रीन शॉट में आपो इसी पोस्ट में निचे दे रहा हु. जिसे आप डाउनलोड कर पढ़ सकते हो. केदारनाथ यात्रा से जुडी हर जानकारी आपको मेरी इसी वेबसाइट पर मिल जाएगी. आप चाहे तो 7060830844 पर कॉल करके भी आप यात्रा से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हो.
Files
What's Your Reaction?