Char Dham Yatra Registration 2023 | चारधाम यात्रा 2023 पंजीकरण अपडेट
Char Dham Yatra Registration 2023. चारधाम यात्रा 2023 पंजीकरण से जुड़े अपडेट आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है. चारधाम यात्रा पर आने के लिए जरुरी है आप सभी को चारधाम से जुडी सभी जानकारी प्राप्त हो.
Char Dham Yatra Registration 2023 | चारधाम यात्रा 2023 पंजीकरण से जुड़े अपडेट आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है। चारधाम यात्रा पर आने के लिए जरुरी है आप सभी को चारधाम से जुडी सभी जानकारी प्राप्त हो। अगर आपको चारधाम यात्रा से जुडी कम जानकारी है, तो आपके लिए यात्रा पर आना थोडा मुस्किल हो सकता है।
Char Dham Yatra Registration 2023
उत्तराखंड की फेमस चारधाम यात्रा इस साल भी 22 April से शुरू हो रही है। और हर साल की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा बहुत जोर शोर से चलने वाली है। 2022 में तो चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों ने एक नया ही रिकॉर्ड बनाया है। जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. पिछले साल यात्रा के दोरान इतनी भीड़ हो गयी थी जिसकी वजह से उत्तराखंड की सरकार ने यात्रियों की संक्या सिमित कर दी थी। यानी हर धाम में एक सिमित संख्या ताकि ही यात्री जा सकते थे।
2021 and 2022 में Char Dham Yatra Registration की सुविधा शुरू की गयी थी. ताकि लोग यात्रा पर Yatra Registration करने के बाद ही आये. जो लोग Yatra Registration करके नहीं आते थे. उनमे से बहुत से लोगो को वापिस भेज दिया जाता था. जिसकी वजह से यात्रा के दोरान बहुत से लोगो को यात्रा को लेकर समस्या हुई है. पिव्हले साल उत्तराखंड की सरकार बहुत ज्यादा सक्त हो गयी थी Yatra Registration को लेकर.
जब पिछले साल चारधाम की यात्रा शुरू हुई थी तो यात्रा सुरु होने के बाद Yatra Registration की सुविधा शुरू की गयी थी. Yatra Registration की सुविधा पहले भी थी लेकिन जब यात्रा के दोरान भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ी तो इसे शक्ति से लागू किया गया. जिसकी वजह से भीड़ में थोड़ी कमी देखने को मिली. बहुत से यात्री ऐसे भी थे जिन्हें ऑनलाइन Yatra Registration का स्लॉट ही नहीं मिला. क्युकी संक्या लिमिट होने की वजह से Yatra Registration स्लॉट बहुत जल्दी फुल हो जाते थे.
चारधाम यात्रा 2023 पंजीकरण अपडेट
लेकिन इस साल यानी 2023 में चारधाम यात्रा 2023 पंजीकरण की व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव किया जा रहा है। इस बार चारों धामों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया अप्रैल की बजाय जनवरी महीने में ही शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड में अभी तक चार धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण अप्रैल से शुरू होते रहे हैं।
पिछले साल यानी 2022 में पंजीकरण को लेकर मारामारी की स्थिति रही। कभी सर्वर डाउन रहा, तो कभी पोर्टल हैंग होने से दिक्कत पैदा हो गई। इस कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना पंजीकरण के ही उत्तराखंड पहुंच गए।
पंजीकरण न होने के कारण ऐसे यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में रोकना पड़ा। बाद में व्यवस्था बनाने के लिए पंजीकरण का कोटा बढ़ाना बढ़ा। कुछ पंजीकरण इमरजेंसी के लिए रिजर्व रखने पड़े। इसके बाद भी दिक्कतें सामने आईं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस बार पंजीकरण व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। इस क्रम में इस वर्ष से पंजीकरण जनवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू करने की तैयारी है ताकि नवंबर तक के पंजीकरण शेड्यूल को व्यवस्थित किया जाए।
पंजीकरण जल्द शुरू होने से लोगों को अपना प्लान बनाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। साथ ही पंजीकरण के अनुसार वे होटल, लॉज, धर्मशाला, टैक्सी की बुकिंग कर पाएंगे। इस साल दर्शनार्थियों की सीमा भी बढ़ाई जाएगी. पिछले साल चारों धामों में प्रतिदिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तय थी। लेकिन इस बार यात्रियों की संख्या का भी नए सिरे से निर्धारण किया जाएगा। पिछले साल यानी 2022 में बदरीनाथ धाम में 15 हजार, केदारनाथ में 12 हजार, गंगोत्री में सात हजार और यमुनोत्री धाम में चार हजार श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर सकते थे।
पर्यटन विभाग की साइट पर करें पंजीकरण
Char Dham Yatra Registration 2023: इस बार भी चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare. uk.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। यात्रा के संबंध में किसी भी जानकारी लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1364 पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य से बाहर के लोग टोलफ्री नंबर 01351364 पर संपर्क करें। बाकी मेरी इस वेबसाइट पर भी आपको चारधाम यात्रा से जुड़े अपडेट मिलते रहेंगे. चारधाम यात्रा से जुड़े किसी भी तरह के अपडेट के लिए आप मेर्रे साथ यहाँ क्लिक करके WhatsApp पर भी जुड़ सकते हो।
What's Your Reaction?