Chardham Yatra ke Liye Room ki Booking Online | चार धाम रूम बुकिंग
Chardham Yatra ke Liye Room ki Booking Online. अगर आप चारधाम यात्रा के लिए रूम बुकिंग करना चाहते हो तो मेरी आज की ये पोस्ट आप सभी लोगो के लिए काम की साबित होने वाली है.
Chardham Yatra ke Liye Room ki Booking Online. अगर आप चारधाम यात्रा के लिए रूम बुकिंग करना चाहते हो तो मेरी आज की ये पोस्ट आप सभी लोगो के लिए काम की साबित होने वाली है. आज मैं आपको इसी पोस्ट के अन्दर उन सभी जगह के लिंक देने वाला हु. जिन पर क्लिक करके आप अपने लिए रूम बुक कर सकते हो.
Chardham Yatra ke Liye Room ki Booking Online
जेसा की आप सभी को मालूम ही है. उत्तराखंड की चारधाम की यात्रा हर साल 6 महीने खुलती है. और इन 6 महीने में लाखो लोग चारधाम की यात्रा पर आते है. चारधाम की यात्रा पर चार अलग अलग धाम पड़ते है. जो कि इस तरह है Yamunotri Dham, Gangotri Dham, Kedarnath Dham and Badrinath Dham. जो लोग चारधाम की यात्रा करते है वो सबसे पहले यमुनोत्री धाम जाते है. उसके बाद गंगोत्री धाम फिर केदारनाथ धाम. और सबसे लास्ट में बद्रीनाथ धाम जाते है. चारो धाम की यात्रा पूरी करने में कम से कम 9 दिन लगते है. और 8 night लगती है. यानी आपको 8 नाईट अलग अलग जगह बितानी पड़ती है.
अगर मैं बात करू 2022 से पहले की तो उस टाइम हमे रूम बुकिंग करने जाने की जरूरत नहीं थी. हम नार्मल अपनी यात्रा पर जाते थे तो हमे रूम लेने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती थी. लेकिन 2022 से चारधाम यात्रा की पूरी कहानी बदल गयी है. अब अगर आप अपनी चारधाम की यात्रा पर आ रहे है. तो आपको पहले से ही रूम की बुकिंग कर लेनी है. वर्ना फिर आपको वहा महंगे रूम लेने पड़ सकते है.
चार धाम रूम बुकिंग से पहले आपको यात्रा का पंजीकरण भी करना पड़ता है. अगर आप पंजीकरण नहीं करते तो फिर आपको बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है यात्रा के दोरान. ये भी हो सकता है कि आपको बिच में से ही वापिस कर दिया जाये. यात्रा का पंजीकरण करने के लिए आप मेरा यहाँ क्लिक करके विडियो देख सकते है. या आप चाहे तो मेरे द्वारा भी पंजीकरण कर सकते हो.
चारधाम यात्रा के दोरान आपको अलग अलग जगह से होकर जुगारना पड़ता है. अलग अलग लोकेशन पर रुकना पड़ता है. वेसे तो सभी लोअकतिओन फिक्स होती है. तो उसी के हिसाब से मैं मैं आपको लोकेशन के नाम बता देता हु. और ये भी बता देता हु कि आपको चारधाम यात्रा पर कुल कितने दिन लगने वाले है. चारधाम की यात्रा करने में कम से कम 9 दिन लगते है. day by day के हिसाब से मैं आपको निचे बता रहा हु. कि आपके कितने दिन लगते है और आपको कहा कहा रुकना पड़ेगा.
Chardham Yatra ke Liye Night Stay Location List
- Day 1: haridwar to barkot Night Stay
- Day 2: janki chatti - Yamunotri - Barkot Night Stay
- Day 3: Barkot - Utterkashi Night Stay
- Day 4: Utterkashi to Gangotri to Utterkashi Night Stay
- Day 5: Utterkashi - Guptkashi to Sonparyag Night Stay
- Day 6: Sonparyag - Kedarnath Night stay
- Day 7: Kedarnath to Sonpryag Night Stay
- Day 8: Sonpryag to Badrinath Night Stay
- Day 9: Badrinath to Haridwar
उपर मैंने आपको day by day के हिसाब से बता दिया है. कि आपको किस किस जगह नाईट स्टे करना पड़ेगा. और आपकी यात्रा के दोरान कितने दिन लगने वाले है. जो मैंने आपको उपर लोकेशन बताई है वो फिक्स है. चार धाम की यात्रा के दोरान आपको इन्ही जगह रुकना पड़ता है. और इन सब जगह आप बहुत ही आराम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हो. निचे मैं आपको GMVN Room के लिंक भी दे रहा हु. और जो वहा होटल या धर्मशाला होती है उनके भी लिंक दे रहा हु. ताकि आप लोग मेरी इसी पोस्ट के अन्दर सभी जगह के रूम बहुत ही आराम से बुक कर सको.
चार धाम रूम बुकिंग के सभी लिंक
GMVN Yamunotri Dham Room | Book Now |
GMVN Gangotri Dham Room | Book Now |
GMVN Kedarnath Dham Room | Book Now |
GMVN Badrinath Dham Room | Book Now |
Yamunotri (Jankichatti) | Book Now |
Gangotri Room Booking | Book Now |
Kedarnath Room Booking Near Mandir | Book Now |
Badrinath Room Booking Near Mandir | Book Now |
उपर मैंने आपको Yamunotri Dham, Gangotri Dham, Kedarnath Dham and Badrinath Dham सभी के लिंक दे दिए है. आप चाहे तो GMVN में बुकिंग करिए. या फिर नार्मल वेबसाइट से बुकिंग करिए. किसी भी तरह बुकिंग करने से आपकी बुकिंग हो जाएगी. और आपको यात्रा के दोरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. जब आपकी रूम की बुकिंग हो जाये. उसके बाद आप अपनी गाडी की बुकिंग करिए. गाडी की बुकिंग आप मेरे माध्यम से करा सकते हो. यात्रा के लिए गाडी या बस की बुकिंग करने के लिए आपको 7060830844 पर कॉल करके अपनी बुकिंग करानी पड़ेगी. आपकी डेट का गाड़ी का जो भी प्राइस होगा. वो मैं आपको बता दूंगा. और मेरी पूरी कोसिस रहेगी कि आपको मेरे माध्यम से बेस्ट से बेस्ट सर्विस मिले.
What's Your Reaction?