Kedarnath Mandir ke Band Hone ka Time | केदारनाथ मंदिर कब बंद होता है
Kedarnath Mandir ke Band Hone ka Time . Kedarnath dham me Aarti ka Time. केदारनाथ मंदिर कब बंद होता है? क्या केदारनाथ मंदिर 24 घंटे खुला रहता है? ये सवाल आप सभी के मन में जरुर आता होगा.
Kedarnath Mandir ke Band Hone ka Time. केदारनाथ मंदिर कब बंद होता है? क्या केदारनाथ मंदिर 24 घंटे खुला रहता है? ये सवाल आप सभी के मन में जरुर आता होगा. क्युकी जो लोग केदार्नास्थ धाम की यात्रा पर जाना चाहते है. उनके मन में ये सवाल जरुर चलता है. अपने आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आप सभी को केदारनाथ धाम के साथ साथ चारो धाम के मंदिर के बंद होने की जानकारी देने वाला हु.
Kedarnath Mandir ke Band Hone ka Time
चार धाम यात्रा के बारे में आप सभी लोग जाने ही है. आप में से बहुत से लोग चार धाम की यात्रा पर आना चाहते है. और आप चारो धाम में मोजूद मंदिर के बंद होने का टाइम पता करना चाहते है. क्युकी चारो धाम बहुत ज्यादा दुरी पर मोजूद है. और इन मंदिर में जाने में टाइम भी लगता है. 2 धाम यानी केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम तो ऐसे है. जहा जाने में बहुत ज्यादा टाइम लगता है. तो अगर हमे मंदिर के खुलने और बंद होने का सही टाइम पता चल सके. तो हम सभी उसी के अनुसार अपनी यात्रा का प्रोग्राम बना लेते है.
Kedarnath Mandir ke Band Hone ka Time सबसे ज्यादा लोग पता करना चाहते है. क्युकी केदारनाथ धाम में 17 किलोमीटर का पैदल ट्रैक है. जिसे पूरा करने के बाद केदारनाथ धाम पंहुचा जाता है. और फिर अगर हम केदारनाथ धाम गलत समय पर पहुचे तो हमे दर्शन नहीं हो पाते. तो इसलिए बी आहूत ज्यादा जरुरी है आप सभी को पता होना चाहिए कि केदारनाथ मंदिर कब बंद होता है. केदारनाथ धाम के साथ साथ आप सभी को यमुनोत्री, गंगोत्री और बद्रीनाथ धाम के मंदिर के बंद होने का टाइम भी पता होना चाहिए.
चारो धाम में मंदिर खुलने का टाइम, मंदिर बंद होने का टाइम, सुबह की आरती का टाइम, शाम की आरती का टाइम और दोपहर में मंदिर बंद होने का टाइम फिक्स रहता है. लेकिन जब चारो धाम में भीड़ बढ़ जाती है. तो इन टाइम को बदल दिया जाता. टाइम का बदलाव केवल केदारनाथ धाम में होता है. क्युकी केदारनाथ धाम एक ऐसा धाम है जहा सबसे ज्यादा भीड़ होती है. भीड़ की वजह से ही केदारनाथ धाम में टाइम को बदल दिया जाता है.
Char Dham or केदारनाथ मंदिर कब बंद होता है
केदारनाथ धाम में जब भीड़ ज्यादा होती है. तो Kedarnath Mandir ke Band Hone ka Time 11 PM तक कर दिया जाता है. और दोपहर में भी मंदिर केवल 1 घंटे के लिए ही बंद रखा जाता है. लेकिन जब केदारनाथ धाम में भीड़ कम हो जाती है. तो मंदिर को जल्दी बंद कर दिया जाता है. और दोपहर को भी 1 PM to 3 PM तक मंदिर को बंद रखा जाता है. तो इसलिए निचे मैं आपको उस टाइम की लिस्ट दे रहा हु. जो ऑनलाइन ओफ्फिसियल बताया गया है. अगर आपको चारो धाम के मंदिर खुलने का सही टाइम मालूम होगा. तो आप सही तरीके से अपनी यात्रा कर सकते हो.
Dham Name | Char Dham Temple opening and closing time | Char Dham Temple closing time during the day | Aarti time in Char Dham temple |
Yamunotri Dham | 6 AM to 8 PM | 2 PM to 3 PM | 6 AM and 6 PM to 7 PM |
Gangotri Dham | 6 AM to 10 PM | 2 PM to 3 PM | 6 AM and 6 PM to 7 PM |
Kedarnath Dham | 6 AM to 10 PM | 1 PM to 3 PM | 6 AM and 6 PM to 7 PM |
Badrinath Dham | 4 AM to 10 PM | 1 PM to 2 PM | 4 AM amd 6 PM to 7 PM |
Kedarnath Mandir ke Band Hone ka Time. केदारनाथ मंदिर कब बंद होता है, और केदारनाथ धाम में आरती कब होती है. साथ साथ यमुनोत्री धाम, गंगोत्री धाम और बद्रीनाथ धाम के मंदिर खुलने का टाइम. और आरती के टाइम की सभी जानकारी मैंने आपको विस्तार से बता दी है. अब आप बहुत ही आराम से और सही टाइम पर किसी भी धाम पहुच कर. मंदिर में दर्शन कर सकते हो.
What's Your Reaction?