15 Beautiful Places to visit in Mussoorie | मसूरी में घूमने की जगह
15 Beautiful Places to visit in Mussoorie. मसूरी में घूमने की जगह. मसूरी के 15 बेहतरीन पर्यटन स्थल. . मसूरी एक शानदार स्थान है. जहा जाकर आप प्राकर्तिक सुन्दरता के नजरो का आनंद ठन्डे मोसम के साथ लेते है.

15 Beautiful Places to visit in Mussoorie. मसूरी एक शानदार स्थान है. जहा जाकर आप प्राकर्तिक सुन्दरता के नजरो का आनंद ठन्डे मोसम के साथ लेते है. मसूरी एक ठंडा स्थान है जहा लोग अक्सर गर्मी के मोसम में आते है. लेकिन ठण्ड के मोसम में यहाँ बर्फ़बारी भी होती है. जिसकी वजह से साल के 12 महीने यहाँ सेलानियो की भीड़ लगी रहती है. अपनी इस आर्टिकल में मैं आपको मंसूरी के 15 ऐसे Beautiful Places की जानकारी दे रहा हु. जहा आप सभी लोगो को जरुर जाना चाहिए.
15 Beautiful Places to Visit in Mussoorie
1- केम्पटी फॉल्स
उत्तराखंड में मोजूद केम्पटी फॉल्स देहरादून और मसूरी के रस्ते में बिच में स्तिथ है. ये प्लेस पिकनिक बनाने के लिए एक मशहूर टूरिस्ट प्लेस है. केम्पटी फॉल्स समुन्द्र तल से 4500 फिट की उचाई पर मोजूद है. केम्पटी फॉल्स चारो तरफ से उची उची और खड़ी ढलान वाली पहाडियों से घिरा हुवा है. इस झरने के ताल पर एक तलाब है. जिसमे केम्पटी फॉल्स आने वाले सभी टूरिस्ट स्नान करते है.
2- मौस्सी फॉल्स
अपनी सुन्दरता से सबका मन मोहा लेने वाली मौस्सी फॉल्स एक एई जगह है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते है. इस जगह के मनमोहक झरने को देखने के लिए आपको बाला हिसार रोड पर 7 किलोमीटर चलाना होगा. उसके बाद आप इस जगह पर पहुचेंगे.
3- मसूरी झील
मसूरी झील को मसूरी लेक के नाम से भी जाना जाता है. मसूरी की खुबसुरत जगह में से मसूरी झील भी एक बेहतरीन जगह है. कृतिम रूप से बनाई गयी इस झील को देखने वालो की संख्या में तेजी से इजाफा हुवा है. इस झील के चारो तरह आप कुदरती नजारा देखकर आप इस जगह के दीवाने हो जायेंगे,इस जगह पर जाकर आपको प्रकति की गोद में सुकून का एहसास होता है.
4- मसूरी माल रोड
मसूरी का माल रोड इस हिल स्टेशन का वो पॉइंट है. जहा सबसे ज्यादा भीड़ होती है. जो भी पहाड़ो की रानी मंसूरी में जाता है वो माल रोड जरुर जाता है. मसूरी के बीचो बिच मोजूद माल रोड अंग्रेजो के जामने की वो निशानी है. जिसके दोनों तरफ आज भी बेंच और लेम्प पोस्ट लगे हुवे है. ये पूरी रोड अलग अलग तरह की छोटी बड़ी दुकाने से भरी पड़ी है. मसूरी आने वाले सभी लोग इस जगह आकर अपनी पसंद की चीजे खाते है. और पहाड़ो की सुन्दरता की फोरो खीचते है. विडियो बनाते है. इस माल रोड पर पैदल खुमकर आपको एक अलग ही एहसास होगा. एक पहाड़ो का अलग ही सुकून आपको इस माल रोड पर मिलने वाला है.
मसूरी के 15 बेहतरीन पर्यटन स्थल
5- गन हिल
मसूरी की गन हिल वो जगह है जो समुन्द्र ताल से 2024 मीटर की उचाई पर स्तिथ है. इसकी पहाड़ी की चोटी से Doon घाटी और मसूरी के हिल स्टेशन के आलावा बर्फ से ढकी हिमालय पर्वत माला की अछि तरह से देखा जा सकता है. गन हिल अपने रोपवे के लिए भी जाना जाता है. यहाँ से आप हिमालय पर्वत के शानदार नजारे देख सकते हो.
6- ज्वाला देवी मंदिर
मसूरी में बना ज्वाला देवी मंदिर बेनोग हिल की चोटी पर स्तिथ है. ज्वाला देवी मंदिर देवी दुर्गा का मंदिर है. 2104 मीटर की उचाई पर बने इस मंदिर तक पहुचने के लिए पहाड़ो पर लगभग 2 किलोमीटर की चडाई चलनी पड़ती है. इस मंदिर की मान्यता है जो भी इस मंदिर में आकर देवी दुर्गा माँ के दर्शन और पूजा करता है. उसे माता का आशीर्वाद मिलता है. और उसकी जिन्दगी के सभी दुःख दर्द दूर हो जाते है.
7- चार दुकान
मसूरी की चार दुकान व्वो जगह है. जो आपको मसूरी की माल रोड के शोर शराबे से दूर पहाड़ो की खुबसुरत वादियों में मिलती है. जैसा की नाम में ही मोजूद है चार दुकान. तो आपको पहाड़ो की खुबसुरत वादियों में या चार दुकान मिलेगी. जहा आप रुक कर अपनी पसंद के स्वटिस्ट व्यंजन खा सकते हो. ये चार दुकान जगह मसूरी की सबसे फेमल और कूल हेंग आउट जगह है. जहा आप सभी को जरुर जाना चाहिए.
8- लाल टिब्बा
न्सुरी बस स्टैंड से 5.5 की दुरी पर स्तिथ लाल टिब्बा मसूरी का सबसे उचा स्थान है. यह स्थान समुन्द्र तल से 2275 मीटर की उचाई पर स्तिथ है. इस स्थान पर जाकर आप सूर्यदय और सूर्यास्त का सुन्दर नजर देख सकते है. मसूरी में घुमने वाले स्थान में ये स्थान भी बहुत ज्यादा फेमस स्थान है. लाल टिब्बा से आपको दूरबीन के द्वारा दूर दूर तक बर्फ से लदी पहडियो के नजारे देखने को मिलते है.
9- मसूरी क्राइस्ट चर्च
मसूरी में क्राइस्ट चर्च कसमांडा पेलेस के नजदीक एक छोटी सी पहाड़ी पर बनाया गया है. यह भारत में बना पहला केथोलिक चर्च था. 1836 में बना यह चर्च सचमुच बहुत भव्य है. यह मसूरी क्राइस्ट चर्च अंग्रेजो के जमाने में बनाया गया था. पुराने जमाने की यादे इस चर्च को देखकर महसूस होने लगती है.
10- दलाई हिल्स
मसूरी में हेप्पी वेळी में स्तिथ दलाई हिल्स उत्तराखंड की सबसे खुबसुरत जगह में से एक है. दलाई हिल्स से गडवाल की पर्वतमाला दिखाई देती है. और इस जगह को तिब्बती प्राथना झंडे तथा भगवान Butha की मूर्तियों के लिए जाना जाता है. यह मुसरी का बेहत शांत और खुबसुरत स्थान है.
मसूरी के 15 बेहतरीन पर्यटन स्थल
11- कैमल्स बैक रोड
मसूरी में घुमने फिरने के लिए कैमल्स बैक रोड भी एक बेहतरीन जगह है. मसूरी जाने वाला हर पर्यटक इस स्थान पर जरुर जाता है. कैमल्स बैक रोड जाकर आप लोग हरी भरी वादियों में घुमने के साथ साथ सुन्दर और खुबसुरत नजारों का आनंद ले सकते हो. 3 किलोमीटर की यह सडक उट की कूबड़ की तरह दिखती है. और इसी वजह से इस जगह को यह नाम दिया गया है. तो अगर आप मसूरी जा रहे हो तो आप इस कैमल्स बैक रोड पर जरुर जाइये.
12- लण्ढोर
मसूरी में भीड़ भाड़ वाली जगह में घुमने के बाद आप लण्ढोर की सेर के लिए भी थोडा समय निकाले. लण्ढोर के चारो और देवदार के पदों के गने जंगल है. यह उत्तराखंड के हिमालय की तराई में बसा एक दार्शनिक स्थान है. इस जगह से आपको हिमालये का बेहद सुहावना द्रश्य दिखयी देता है. सुन्दर नजरो को देखने के लिए आपके पास दूरबीन भी होनी चाहिए.
13- मसूर का कंपनी बाग
मसूर का कंपनी बाग मसूरी बस स्टैंड से 3.5 किमी की दुरी पर स्तिथ है. यह भी मसूरी का काफी लोकप्रिय स्थान है. आप इसे मसूरी का पिकिनिक स्थल भी बोल सकते है. अक्सर लोग यहाँ आकर हरियाली के बिच बैठकर अपनी यात्रा का आनंद लेते है.
14- जॉर्ज एवरेस्ट हाउसपार्क एस्टेट
मसूरी बस स्टैंड से 6 किमी की दुरी पर जॉर्ज एवरेस्ट हाउसपार्क एस्टेट नाम की जगह है. यह एक हेरिटेज बिल्डिंग है जो एक चट्टान पर स्तिथ है. मसूरी में खुबसूरत जगह में से एक ये भी जगह है. इस जगह जाकर भी आपको हिमालय के मनमोहक द्रश्य देखने को मिलते है.
15- हाथीपोन
मसूरी से 5 किमी की दुरी पर मोजूद हाथीपोन भी एक खुबसुरत जगह है. हाथीपोन अपने प्राकर्तिक नजारों से सबको अपनी और आकर्षित करता है. यह जगह शांत वातावरण में गाव के बिच पहाड़ी पर स्तिथ है. जिसे सास्केट के नाम से भी जाना जाता है. एह घने जंगल वाली जगह है. जहा घूमकर आपको एक से बढ़कर एक प्राकतिक नजारे देखने को मिलेंगे.
उपर मैं आप सभी को 15 Beautiful Places to visit in Mussoorie की जानकारी दी है. ये वो खुबसुरत जगह है जहा आप सभी लोगो को जरुर जाना चाहिए. आगे भी आप लोगो के लिए ऐसे ही Beautiful Places की जानकारी लाता रहूँगा. जहा जाकर आपको बहुत ज्यादा मजा आने वाला है.
What's Your Reaction?






